नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ सतत कार्यवाही एस.पी. संतोष सिंह के निर्देशन में नशा मुक्त करने चल रहा है निजात अभियान

IMG-20220406-WA0221.jpg


पदयात्रियों हेतु निर्धारित मार्ग और मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में निजात अभियान के सेल्फीजोन, पोटर, बैनर लगा कर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आ रहे लाखों दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के विरूद्ध जंग में किया जा रहा शमिल।
जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहने का वक्त अभी है और अभी है और अभी ही है।
राजनांदगाँव। युवा शक्ति विश्व की सबसे बड़ी ताकत हैं। यदि युवा शक्ति नशा करना छोड़ दे, तो दुनिया में हम सबसे आगे होंगे। कामयाब होने के लिए नशा छोडऩा जरूरी है। नशे से नाता जोडऩा सबसे बड़ा महापाप है। नशा मुक्त समाज होने से हम वास्तविक रूप से गौरव के हकदार हैं। दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। यदि मन में ठान लिया जाए तो हम अपने समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं और जीवन में नई-नई उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं।

अभियान निजात के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में राजनांदगांव जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के तहत् चौक चौराहो, सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि जगहों पर दिवारों में पेंटिग, बैनर, पोस्टर चस्पा कर गांजा/ड्रग्स/सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया जा रहा है।

नारकोटिक्स/ड्रग्स के दुष्प्रभाव सिर्फ उस व्यक्ति को तबाह नहीं बल्की उसके परिवार, समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करती है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा निजात अभियान कार्यक्रम के माध्यम से जिले में जागरूकत अभियान बड़ी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, स्कूली बच्चों को स्कूलों में ग्रामीणों को चौपाल में सभा लेकर नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है।

इसी प्रकार चैत्र नवरात्रि पर्व मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ मेला में जिला दुर्ग से डोंगरगढ़ तक पदयात्रियों हेतु निर्धारित मार्ग पर और मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में निजात अभियान के सेल्फीजोन, पोटर, बैनर लगा कर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आ रहे लाखों दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा मुक्ति हेतु अभियान निजात में शामिल किया जा रहा है। लोगों द्वारा निजात अभियान से जुड़ कर राजनांदगांव पुलिस की प्रसंशा की जा रही है। पुलिस द्वारा नशे के व्यापार से जुड़े लोगों की धरपकड़ तेज करने से माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।


scroll to top