सेल चेयरमैन सोमा मंडल के समक्ष लीज नवीनीकरण का मुद्दा प्रभावी ढंग से उठाया गया, सांसद सुनील सिंह की उपस्थिति में विधायक बिरंची नारायण ने जोरदार ढंग से रखी अपनी बात, सर्विस चार्ज और लीज रेन्ट की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

IMG-20220406-WA0733.jpg


भिलाईनगर। सेल चेयरमैन शोमा मंडल के समक्ष लीज नवीकरण की समस्या को विधायक बिरंची नारायण ने प्रभावी तरीके से रखा। चतरा के सांसद एवं स्टील स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य सह लोकसभा प्रिव्हिलेज कमिटी के चेयरमैन सुनील सिंह ने भी आवासीय सह व्यवसायिक प्लॉटो का लीज नवीकरण, सर्विस चार्ज, लीज रेंट आदि की समस्या का समाधान की बात कही।


स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञान चंदजैन ने बताया कि, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने इस्पात मंत्री भारत शासन को पत्र लिख कर लीज नवीनीकरण प्रक्रिया लंबित होने पर गहरी चिंता जाहिर की है बघेल ने इसके पूर्व इस्पात प्राधिकरण के अध्यक्ष शमा मंडल के समक्ष भी इस विषय को रखा था और शीघ्र निदान की अपेक्षा की सांसद विजय बघेल से स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन एवं महासचिव दिनेश सिंघल ने इस प्रक्रिया की शीघ्र निराकरण की मांग भी की है।

सांसद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा है कि शीघ्र अति शीघ्र इस्पात मंत्री के प्रयासों से समस्या का हल हो जाने की संभावना है ज्ञानचंद जैन ने नई दिल्ली स्तर पर इस समस्या के निदान की पहल जारी रखने की बात कही है। इस अवसर पर सांसद सुनील सिंह, विधायक बिरंची नारायण, भिलाई स्टील प्लांट स्टील सिटी चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, बोकारो आवासीय सह व्यवसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, सचिव रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।


scroll to top