फोर्स एकेडमी के 300/ छात्र-छात्राओं को वन विभाग की ओर से ट्रैक सूट का किया गया वितरण।
कबीरधाम। जिले के हृदय स्थल में उपस्थित वीर सावरकर भवन में आज 07 अप्रैल 2022 को जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, के द्वारा फोर्स एकेडमिक कबीरधाम के अभ्यार्थी छात्र-छात्राओं एवं युवक-युवतियों का उत्साहवर्धन कर 300 युवक-युवतियों को वन विभाग की ओर से ट्रैक सूट का वितरण कर सफलता प्राप्त करने के उपाय साझा कर उत्साहवर्धन किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा वर्ष 2017 में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास की स्थापना पुराने पुलिस लाइन में किया गया था जिसमें प्रशिक्षण रथ युवक युवतियों एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं तथा फिजिकल एक्टिविटी की तैयारी निशुल्क कराया जाता है। जिनके उत्साहवर्धन एवं आत्मविश्वास बढ़ाने समय-समय पर पुलिस कप्तान के निर्देशन में आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में 07 अपै्रल 2022 को फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं/ खिलाडिय़ों को विभिन्न भर्ती प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ट्रैक सूट का निशुल्क वितरण वन विभाग के द्वारा किया गया जिसके लिए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरे वन विभाग एवं वन मंडल अधिकारी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से मेहनत कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने निर्देशित किया गया।
जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में फोर्स अकैडमी के छात्र/छात्राओं एवं खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा गया की जो भी उपयुक्त संसाधन आदि की आवश्यकता फोर्स एकेडमी को है, वह सभी को पूरा करने का जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा कहा गया साथ ही पुलिस के द्वारा जो वनांचल क्षेत्रों में स्कूल खोले गए हैं, उन सभी स्कूल में शिक्षण रथ छात्र छात्राओं को ओपन परीक्षाओं में सम्मिलित होने पर लगने वाला परीक्षा शुल्क ट्राइबल डिपार्टमेंट की ओर से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों का ओपन परीक्षा शुल्क प्रदान किया जाएगा तथा फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को जो रोजगार प्राप्त करने के लिए एक सुनहरा अवसर निशुल्क कोचिंग संस्थान के रूप में प्राप्त हो रहा है उसका लाभ लेते हुए खूब मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा आज पुन: जो मिशन 500 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पूर्व की भांति इस बार भी लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरा करने में आज से ही आप सब अपना हंड्रेड परसेंट देवे कहकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्ष 2017 में जब फोर्स अकैडमी का शुरुआत किया गया था, तब पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह सर के द्वारा 500 फोर्स अकैडमी के छात्र छात्राओं को मिशन फाइव हंड्रेड का लक्ष्य रखकर रोजगार प्राप्ति की ओर उत्साहवर्धन कर हर संभव प्रयास किया गया जिन की कड़ी मेहनत रंग लाई और 500 लोगों को शासकीय नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ उन सभी को बधाई एवं जो आज पुन: नए सिरे से तैयारी कर रहे हैं उन सभी को भी अग्रिम बधाई देते हुए कहा गया कि आने वाले समय में आप सब का भी चयन अवश्य होगा क्योंकि आप सभी के द्वारा अत्यंत ही लग्न एवं मेहनत किया जा रहा है, साथ ही फोर्स अकैडमी के गुरुजनों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई का पात्र बताया गया तथा वन विभाग की ओर से 300 छात्र छात्राओं को निशुल्क ट्रैक सूट का वितरण किया गया है एवं शेष 200 बचे हुए छात्र छात्राओं को भी जल्द ही ट्रैक सूट वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाने हेतु आश्वासन देकर सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि हम सब भी जो आज यहां मंच पर उपस्थित हैं, हम सब भी कभी आप लोगों की तरह ही मंच के नीचे बैठकर मंच में उद्बोधन कर रहे गुरुजनों एवं वरिष्ठ जनों की बातों को सुनकर उस पर अमल करते हुए खूब मेहनत किए हैं, तब आज अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम हुए हैं, आप सब भी निश्चित ही जल्द ही अपना एक अलग पहचान बनायेंगे जिसके लिए आप सभी को अपने गुरुजनो और वरिष्ठजनो के बातों को मानते हुए इमानदारी से मेहनत कर अपने लक्ष्य तक पहुंचना होगा कहकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा उपस्थित समस्त वरिष्ठ अधिकारी गणों एवं छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक संजय धुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप अधीक्षक एम पूजा चौबे प्रधान आरक्षक ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी कबीरधाम के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।