मुम्बई इंडियन एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से ऑनलाईन वेबसाईट के माध्यम से खेला जा रहा था लाखो का सट्टा, आरोपी से नगदी 33,000/- रूपये सहित 2,69,000/- रूपये के समान में भी जप्त

IMG-20220407-WA0138.jpg


महासमुन्द । पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यावाही हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। महासमुन्द पुलिस मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही ऑनलाईन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रही हुई थी कि सूचना मिली की महासमुन्द थाना क्षेत्रांतर्गत ऑनलाईन माध्यम से प्च्स् क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुन्द क्षेत्र एक व्यक्ति IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खिला रहा है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये।

पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द ने सायबर सेल की टीम तथा थाना सिटी कोतवानी पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका संदेही के मकान में भवानी मंदिर के पास पंजाबी पारा महासमुन्द के पास रेड की कार्यवाही की गई जिसमें संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल शेवानी पिता सुन्दर दास शेवानी 43 वर्ष सा. भवानी मंदिर के पास वार्ड नं. 13 पंजाबी पारा महासमुन्द का निवासी है। जो अपने घर में IPL मैंच टी.वी. एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी गेम लिख रहा था। जिसे खेलने एवं खिलाने के संबंध में पूछताछ करने बताया कि मुम्बई इंडियन एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में रूपया-पैसा का दाव लगा कर सट्टा खिला रहा था।

आरोपी अनिल शेवानी के कब्जे से 01 नग 100 पेज की कापी के पेज में जिसमें मुम्बई इंडियन लिखा हुआ भाव एवं दूसरे पेज में के.के.आर. कलकत्ता, Setion तीसरे पन्ने में, चौथे पन्ने में NHP अन्नु सट्टा-पट्टी का हिसाब किताब पन्नों में लिखा में लिखा हुआ कुल हिसाब 148000/- रूपये एवं नगदी रकम 33000/- रूपये, 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कुल कीमति 72,000/- रूपये व 01 नग डॉट पेन एवं 01 नग टी.वी. Crown कंपनी का कीमति 16000/- रूपये एवं 01 Setup बाक्स NXF कंपनी का कीमति कुुल जुमला मशरूका एवं नगदी रकम कुल 2,69,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवानी में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी(पु) महासमुन्द कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवानी निरीक्षक शेर सिंह बन्दे एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत एवं सउनि. ललित चन्द्रा महिला प्रआर. जशीत एक्का प्रआ.आबिद खान आर. अभिषेक सिहं राजपूत, रिजवान खान, विजय जांगडे द्वारा की गई।


scroll to top