छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत, सौंपा व्यापारी वर्ग की समस्याओं को माँग पत्र

2-scaled.jpg


भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई इकाई ने आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत किया। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में सदस्यों ने सेक्टर 6 ए मार्केट में पुष्पमाला से केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चेम्बर टीम ने व्यापारी वर्ग से संबंधित समस्या को लेकर एक मांगपत्र केंद्रीय मंत्री को सौंपा।


प्रदेश महामंत्री भसीन ने बताया कि व्यापारी वर्ग को फूड लाइसेंस के नवीनीकरण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, इसलिए नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर उसे आजीवन फूड लाइसेंस दिया जाए। जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने चेम्बर के सदस्यों को इस दिशा में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। भिलाई इकाई अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि अपने सेक्टर 6 दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री पटेल के साथ प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री से चेम्बर टीम का परिचय कराया एवं भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने की बात की।


इस दौरान मुख्य रूप से चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, प्रदेश मंत्री चिन्ना राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम जैन, महामंत्री नरेश वासवानी, विनय सिंह, कोषाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, संगठन मंत्री शिवपाल शर्मा, युवा चेम्बर अध्यक्ष अंकित जैन, सेक्टर 6 ए मार्केट से धीरेंद्र, राजेश गुप्ता, हरिशचंद्र कन्नौजिया, शशिकांत पाण्डेय एवं व्यापारी वर्ग के साथ अन्य भिलाई के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


scroll to top