भिलाईनगर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज अपना वार्षिक उत्सव महात्मा गाँधी कला मंदिर में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविंद्रनाथ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (नगर सेवा विभाग) के सी त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में विशेष रुप से महाप्रबंधक (नगर सेवा विभाग) श्रीमती राधिका श्रीनिवासन व डॉ आर एल कांबले उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के के सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की सफाई मित्र की शहर में बहुत बड़ी भूमिका है और उनके महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता। गीला कचरा व सूखा कचरा को अलग-अलग संग्रह करने के महत्व को सभी को समझना चाहिए।
कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक डॉ डी के दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज का विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम अवर प्लेनेट अवर हेल्थ है जिसे हम सब को साकार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में डॉ आर एल कांबले एवं डॉ रविंद्रनाथन ने भी स्वच्छता से स्वास्थ्य पर रोचक जानकारी प्रदान किए।
जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुनील चौरसिया ने विभाग द्वारा किये गये एक वर्ष के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत प्रस्तुत करते हुए कहा कि, जन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में भी निरंतर, निर्बाध रूप से बिना अवकाश के शहर में साफ-सफाई के कार्य को जारी रखा।
कार्यक्रम में कौशल उपाध्याय के दिशा-निर्देश में स्वच्छता और पर्यावरण पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा नाटक के कलाकारों एवं पीएचडी विभाग के कर्मियों को उपहार भेंट किया गया। आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक (नगर सेवा विभाग) श्रीमती राधिका श्रीनिवासन ने किया। कार्यक्रम में लगभग 300 से ज्यादा सफाई मित्र शामिल हुए, साथ ही नगर प्रशासन विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।