भिलाईनगर। वित्तीय वर्ष 2021-22 में संयंत्र ने उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊँचाई प्राप्त करने के साथ-साथ उत्पादकता एवं टेक्नो-इकॉनामिक्स के क्षेत्र में भी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वित्त वर्ष 2021-22 के माह अप्रेल से मार्च अवधि में टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कोक दर 491 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (टीएचएम) दर्ज किया है, जो इससे पूर्व वर्ष 2013-14 के अप्रेल से मार्च अवधि में दर्ज कोक दर 501 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से कहीं कम है। इसी प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-1 से 8 तक सभी ब्लास्ट फर्नेस ने हॉट मेटल के उत्पादन में 83 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त किया जो इससे पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रेल से मार्च अवधि में दर्ज किए गए 76 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर से कहीं अधिक है। इसी क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-4 ने हॉट मेटल के उत्पादन में 57 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त किया जो वर्ष 2012-13 के अप्रेल से मार्च अवधि में दर्ज किए गए 36 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर से कहीं अधिक है।
इसी प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल के उत्पादन में 102 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त किया जो इससे पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रेल से मार्च अवधि में दर्ज किए गए 100 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर से अधिक है।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादकता 2.050 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रति दिन प्राप्त कर अपने पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रेल से मार्च अवधि में दर्ज मासिक उत्पादकता दर 2.046 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रति दिन को पीछे छोड़ा।
संयंत्र ने वर्ष 2021-22 में स्पेसिफिक इलेक्ट्रिसिटी खपत में 502 किलोवाट घंटा प्रति टन विक्रेय इस्पात का श्रेष्ठ दर प्राप्त किया, जो वर्ष 2020-21 में दर्ज किए गए 530 किलोवाट घंटा प्रति टन विक्रेय इस्पात के दर से कहीं बेहतर है।
इसी क्रम में वर्ष 2021-22 में स्पेसिफिक एनर्जी खपत में भी 6.48 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड इस्पात का नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए वर्ष 2020-21 में दर्ज किए 6.52 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड इस्पात के दर को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्षन किया।