महासमुन्द । पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में विगत दिनों 102 नग गुम मोबाईल रिकवर कर धारकों को वितरित किया गया था। इसी तारतम्य में कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत जिलें के नागरिकों के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई बाधित न हो व लोगो को आर्थिक क्षति से बचाने हेतु गुम मोबाईल को पुन: ट्रेस किया गया,ताकि जल्द से जल्द मोबाइल धारको को उनका मोबाइल वापस दिलाया जा सके जिसमें से 25 नग गुम मोबाईल बरामद हुआ। यह सायबर सेल टीम की लगन एवं कठिन परिश्रम से गुम मोबाईलो को ट्रेक कर सरहदी जिला रायपुर, गरियाबद, बलौदाबाजार, धमतरी से रिकवर करना सम्भव हो सका।
जिसें 08 अप्रैल 22 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक सभागार में विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मेघा टेम्बुलकर अति. पुलिस अधीक्षक, सुश्री कल्पना वर्मा अनु.अधिकारी महासमुंद के हाथो मोबाईल धारको को दिया गया। यह सम्पूर्ण कार्य पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर, अनु.अधिकारी महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत,रिजर्व इंस्पेक्टर नीतीश आर नायर, सउनि. प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा, प्रआर. मिनेश सिंह धु्रव, आर. चम्पलेश सिंह ठाकुर, रवि यादव, अजय जांगड़े, शुभम पाण्डेय, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।