रामनवमी एवं खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च के दौरान नारकोटिक/ड्रग्स के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान निजात का भी प्रचार प्रसार किया गया

rrr1.jpg


राजनांदगांव। पुलिस द्वारा आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव एवं रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च गांधी सभागृह से निकाला गया जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव मैं किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इस हेतु पोस्टर बैनर लेकर अपील किया गया साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान नारकोटिक/ड्रग्स के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान निजात का भी प्रचार प्रसार किया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व हिस्ट्रीशीटर, स्थाई वारंटी आदि पर नजर रखकर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई विगत 01 माह से जारी है जिसमें लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए लगभग 750 लोगों को अब तक जेल भेजा चुका है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। एनडीपीएस एक्ट एवं शराब तस्करी करने वाले माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही से उनमें भय का माहौल व्याप्त है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।


scroll to top