दुर्ग पुलिस एवं बेमेतरा पुलिस की आईपीएल सट्टा पर संयुक्त कार्यवाही, बेमेतरा जिले में सिमगा रोड में स्थित सीजी 25 ढाबा पर पुलिस की रेड, मोबाईल हेंड सेट में चल रहा था आईपीएल सट्टा, सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार

saa.jpg

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज, दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन पर कार्यवाही

सीजी 25 ढाबा संचालक फारूख नथानी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नयन राजपुत फरार
नयन राजपुत का गोवा में बैठकर आईपीएल सट्टा कराने की मिली सूचना
22 लाख 30 हजार का हिसाब किताब मिला। बाकी मोबाईल नम्बरों की जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा के निर्देशन में क्षेत्र में चल रहे सटे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारताम्य मुखबिर द्वारा दुर्ग रेन्स के जिला बेमेतरा में सिमगा रोड स्थित एक ढाबे में आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के तस्दीकी पश्चात पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग चद्री नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह छवई के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक काईम नसर सिद्दीकी के निर्देशन में सायबर सेल टीम दुर्ग एवं बेमेतरा पुलिस द्वारा सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़े जाने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाकर सट्टा कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी।


इसी दौरान 07 अप्रैल 2022 के संख्या आईपीएल मैच के दौरान मुखबिर के गरिये सूचना मिली कि बेमेतरा के सिमगा रोड में स्थित सीजी 25 ढाबा में कुछ लोग द्वारा आईपीएल सटूटा का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सादी वर्दी में सीजी 25 ढाबा सिमगा रोड बेमेतरा में रेड कार्यवाही की गई कार्यवाही दौरान मौके पर ढावा संचालक फारूख नथानी को अपने मोबाइल तेंड सेट में लखनऊ और दिल्ली कैपिटल के बिच चल रहे मैच में सट्टा खिलाते पकड़ा गया।

आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने मोबाईल के माध्यम से आईपीएल सट्टा खिलाना स्वीकार किया एवं पास से लाखों रुपये के हिसाब किताब का पता चला है। पुलिस द्वारा आरोपी फारूख नवानी के कब्जे से एक मोबाईल हैण्ड सेट एवं लाखों रुपये के हिसाब किताब का दस्तावेज जप्त कर सट्टे के कारोबार में संलिप्त अन्य मोबाईल नम्बरों की जांच की जा रही है। एक अन्य आरोपी नयन राजपुत की पत्ता तलाश जारी है। मामले में इनकी भूमिका सराहनीय रही-सायबर सेल टीम दुर्ग से सउनि कोरेन्द्र सिंह, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू एवं बेमेतरा पुलिस टीम।


scroll to top