पार्षद संदीप निरंकारी के नेतृत्व मे खैरागढ मे कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार आम जन के बीच

IMG-20220408-WA0621.jpg

खैरागढ । खैरागढ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा जी के पक्ष में वार्ड 14 सोनेसरार में कांग्रेस को विजयी बनाने हेतू घर घर जाकर वोटिंग पर्ची के साथ घोषणा पत्र , नकली मत पत्र , अपील प्रत्येक मतदाता को देकर कांग्रेस प्रत्याशी को पंजा छाप पर बटन दबा कर विजयी बनावे और 24 घण्टे के अंदर खैरागढ़ जिला का सौगात पाए की निवेदन वार्ड के मतदाताओं भाई व बहनों से किया गयाएवं छत्तीसगढ़ सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 3 साल की उपलब्धियो को भी जनता को अवगत कराया ।

इस अवसर पर भिलाई नगर निगम पार्षद व खैरागढ़ उपचुनाव वार्ड 14 प्रभारी संदीप निरंकारी , भिलाई पार्षद रविशंकर कुर्रे , पूर्व पार्षद महेंद्र साहू , भिलाई शहर जिला कांग्रेस महामंत्री संजीत चक्रवर्ती , भिलाई शहर जिला कांग्रेस सचिव राजेश मेश्राम , वार्ड 14 सोनेसरार के स्थानीय कांग्रेस अमान कुमार भोंडेकर , जन विकास भोंडेकर , ज्ञान लाल भोंडेकर , कवलदास टण्डन साथ थे।


scroll to top