सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपये का धोखा-धड़ी करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा, बड़े राज्य मंत्री से संबंध होना बताकर सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर किया था ठगी

IMG-20220408-WA1047.jpg


आरोपी के विरुद्ध धारा- 420 भा.द.वि. पंजीकृत कर किया गया कार्यवाही
पंडरिया पुलिस के द्वारा महज एक हफ्ते के भीतर दो अलग-अलग ठगी के प्रकरणों के दो अलग-अलग आरोपियों को पहुंचाया गया सलाखों के भीतर
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 07 अप्रैल 2022 को ग्राम सगौनाडीह निवासी आवेदक अनिश पाटले पिता रमेश पाटले उम्र 20 साल का आवेदन पत्र जांच हेतु प्राप्त हुआ आवेदन पत्र का जांच के दौरान आवेदक एवं गवाहों का कथन लिया गया जांच में पाया कि अनावेदक होरी लाल चंद्राकर पिता बिपत राम चंद्राकर उम्र 38 साल साकिन किशुनगढ जो प्रभारी शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मोहतरा खुर्द में कार्यरत है।

होरीलाल चन्द्राकर के द्वारा दिनांक 06.09.2021 को प्रार्थी से बोला कि मेरा पहुंच उंचे राज्य मंत्री से सीधा संबंध है। मैं तुम्हारा नौकरी सीधा सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर लगवा दुंगा कहकर झूठा आश्वासन देकर प्रार्थी अनिश पाटले से 700000/-(सात लाख रूपये) लगेगा कहने पर अनिश पाटले उसके विश्वास में आकर दिनांक 06.09.2021 को अपने चाचा मदनगोपाल पाटले के(॥स्न) खाता से चेक क्रं.371284 से 400000 / – रूपये व नगदी 300000 / – लाख को गवाह टुकेश टंडन एवं ओमप्रकाश पाटले के समक्ष दे दिया एवं 50 रूपये के नोटरी कृत स्टाम्प पेपर में इकारार नामा निष्पादित किया।

जिस पर आरोपी होरीलाल के द्वारा दिनांक 31.12.2021 तक सरकारी नौकरी लगवा दुंगा बोला यदि नहीं लगवा पाया तो उस स्थिति में दिनांक 05.01.2022 तक पैसा वापस कर दूंगा बोला था जिसके एवज में अपना इलाहाबाद / इंडियन बैंक शाखा पंडरिया की चेक क्रमांक 041946 में 700000 /- रूपये दिनांक 05.01.2022 को प्रार्थी अनिश पाटले के नाम से भरकर दिया। इस चेक से अनिश पाटले की नौकरी नहीं लगने पर जब वह दिनांक 19.01.2022 को अपना पैसा निकालने के लिए रकम आहरित किये जाने हेतु इलाहाबाद/इंडियन बैंक शाखा पंडरिया में जमा किया तो शाखा प्रबंधक द्वारा होरी लाल चन्द्राकर के बैंक खाता में राशि नहीं होना बताकर चेक को रिटर्न मेमो बनाकर वापस कर दिया गया।

जिसके बाद आवेदक अनिश पाटले अत्यंत परेशान होकर बार-बार होरी लाल चन्द्राकर से पैसा वापस मांगने जाने पर आज दुंगा कल दुंगा कहकर बार-बार प्रार्थी अनिश पाटले को गुमराह कर धोखा में रखकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 700000 / रूपये धोखा धड़ी कर ठगी करना जांच में पाया गया। जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भा.द.वि. का घटित होना पाए जाने से थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया टीम से स.उ.नि. प्रहलाद चंद्रवंशी ,पंचराम वर्मा प्रधान आरक्षक राधे चंद्रवंशी,बद्री मरकाम ,आरक्षक दुर्गेश चंदवंशी, चित्रांगद सिंह,ललीत ध्रुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top