मेरा सेल, मेरा गौरव पर फिल्म निर्माण में योगदान देने वाले युवा कठपुतली कलाकार सम्मानित

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारी विभाष उपाध्याय द्वारा कठपुतली शो के मंचन के लिये कठपुतली मंचन की तकनीक में दस युवा कठपुतली कलाकारों को प्रशिक्षित किया था। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित फिल्म के लिए कठपुतली शो के मंचन हेतु इनको प्रशिक्षित किया गया था। जनसंपर्क विभाग द्वारा विभाष उपाध्याय तथा उनकी टीम को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सेल गौरव दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेरा सेल, मेरा गौरव पर एक फिल्म का निर्माण एक अलग अंदाज में किया था।


मेरा सेल, मेरा गौरव विषय पर स्क्रिप्टिंग के बाद कला मंदिर में कठपुतली शो का मंचन किया गया और इसे फिल्माया गया था। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न पहलुओं को जिनमें भिलाईवासियों को गर्व है उसे कठपुतली शो के पात्रों द्वारा वर्णन के साथ समाहित किया गया है। एक लाइव शो में सेल की अन्य इकाइयों द्वारा तैयार की गई फिल्मों के साथ-साथ भिलाई के जनसंपर्क विभाग द्वारा संपादन के बाद फिल्म को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र की फिल्म को अद्वितीय और अच्छी तरह से विषय को प्रस्तुत करने के लिए बहुत सराहा गया था।


विभाष उपाध्याय के निर्देशन में स्टील सिटी भिलाई के बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवक जितेंद्र साहू, चंद्रशेखर बंजारे, सुजीत कुमार यादव, लोकेश वर्मा, आकाश वर्मा, गजानंद यादव, दीपक साहू, प्रहलाद कामडे, राजीव अग्रवाल और दिगेश्वर वर्मा ने कठपुतली शो में योगदान दिया।
जनसंपर्क विभाग द्वारा विभाष उपाध्याय और युवा कठपुतली कलाकारों को सम्मानित करने हेतु समारोह आयोजित किया गया था। जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक एस के दरिपा तथा वरिष्ठ प्रबंधक द्वय सत्यवान नायक व जवाहर बाजपेयी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दस युवा कठपुतली कलाकारों और उनके निदेशक उपाध्याय को प्रमाण पत्र, टोकन तथा उपहार से सम्मानित किया गया।


scroll to top