भिलाईनगर। पावर हाउस फल मंडी के पीछे बसी खटीक बस्ती में शनिवार दोपहर बाद अचानक लगी आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। झुग्गियों में रखे गैस सिलेण्डरों में विस्फोट का सिलसिला शुरू हुआ तो एक-एक कर लगभग 15 धमाकों के साथ भीषण दावानल ने पूरी बस्ती को अपनी आगोश में ले लिया। बांस बल्लियों से बने गरीबों के आसियाने देखते ही देखते पूरी तरह खाक हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची परन्तु तब तक 100 से अधिक झुग्गियों वाली यह बस्ती पूरी तरह भस्म हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फल मंडी पावर हाउस के पीछे स्थित खटीक बस्ती में यह हादसा हुआ। आग कैसे और क्यों लगी इस सबंध में अब तक कोइ जानकारी सामने नहीं आ सकी है। आग के कारण बस्ती में बने सभी घर जल गए। आग लगते ही यहां अफरातफरी मच गई। आगा-आग चिल्लाते हुए झुग्गियों ने लोग बाहर निकले। लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान में दूर-दूर तक धुंआ व आग की लपटें दिखाई दे रही थी। वहीं बीच बीच में सिलेण्डर ब्लास्ट हो रहे थे। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां पहुँची और आग बुझाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि, आगजनी की यह घटना दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास की है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में पूरी बस्ती जलकर राख हो गई।
पावर हाउस फल मंडी के पीछे बस्ती में लगी आग
सैकड़ों झोपडिय़ाँ थी बस्ती में
छावनी पुलिस के अनुसार बस्ती में 100 से अधिक छोटी बड़ी झुग्गियां बनी हुई थी। सभी बांस व बल्ली की बनी झुग्गियां ज्यादा थी। इस वजह से आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरे घर जल गए। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं पूरी बस्ती जलने से गरीबों को काफी नुकसान हुआ है। आग पर पूरी तरह काबू पाए जाने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।