भिलाईनगर । नंदिनी रोड छावनी चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले को जलाने की तैयारी थी,लेकिन उसी समय वहा 2 थानो से पुलिस का अमला भी पहुच गया । खुब खीचा तानी मे पुलिस 1 पुतले को जब्ती बनाने मे सफल रही, लेकिन युवा मोर्चा के पदाधिकारीयो ने पहले से ही अपने एक खेमे को दुसरा पुतला देकर चौक के किनारे रखा था, जैसे ही पुलिस ने पहले पुतला को जब्त किया उतने मे ही पदाधिकारायो ने दुसरे पुतले को जला दिया और देर तक उनकी नारेबाजी चलती रही ।
खैरागढ़ उपचुनाव में आए भाजपा के वरिष्ठ नेता,लोधी समाज के गौरव, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले छग के बड़बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज जायसवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष शरद सिंह, भाजयुमो केम्प मंडल अध्यक्ष शुभम सिह, केम्प मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री भोला साहु, बी सन्तोष राव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित यादव , भाजयुमो मंडल महामंत्री सत्यम यादव, वैशाली नगर महामंत्री साई कुमार, अंकुर पांडेय, अमित सिंह, सूर्या तिवारी, मोहित गहलोत, श्याम जायसवाल, जय यादव, वेद राम,आनंद सिह,नितेश चौहान, रितिक महाजन, विपिन चौधरी, सन्नी ढीलन, अभिषेक भगत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारे बाजे करते हुए मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांगने की मांग की ।