कबीरधाम 10 अप्रैल 2022:- अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही… 13 जुआ एक्ट के 02 प्रकरण मे 10 जुआडियान गिरफ्तार…जुआडियानो के कब्जे से 52 पत्ती तास एंव नगदी 6360 रूपये किया गया जप्त।पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट, एंव अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे मुखबीर द्वारा सुचना मिला की दरमियानी रात ग्राम मोहगांव मे कुछ जुआडियान जुआ खेल रहे है कि सुचना पर टीम गठित कर बुखबीर के बताये स्थान मे दबिश दी गई जंहा पर जुआ खेल रहे कुल 04 जुआडियानो – 1 झामन साहू पिता फत्ते साहू उम्र 30 वर्ष 2 राजू पाली पिता रामगुलाल पाली उम्र 33 वर्ष 3 धनेश्वर निषाद पिता बिसाहू उम्र 31 वर्ष 4.चंदन रात्रे पिता सुखचंद रात्रे उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम मोहगांव थाना स लोहारा को मौके मे जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 3370/- रू 52 पत्ती ताश 01 नग प्लास्टिक फटटी को जप्त किया गया एंव
दुसरे प्रकरण मे ग्राम बिरेन्द्रनगर पटपर रोड मे 1.अर्जुन पिता आशा महार 35 वर्ष 2. बल्ला पिता संतु महार उम्र 35 वर्ष 3. संजय पटेल पिता उमेन्द्र पटेल 20 वर्ष 4. सुरेश पटेल पिता विष्णु पटेल 19 वर्ष 5. लेखराम मरकाम पिता गीताराम 20 वर्ष 6. इमरान खान पिता एलीम खान 30 साल सभी साकिनान बिरेन्द्र नगर थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को मुखबीर सुचना पर रेड कार्यवाही कर पकडा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 2990 रूपये 52 पत्ती ताश 1 नंग पुरानी फट्टी जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया जिनके विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपीयानो का कृत्य धारा 13 सार्वजनिक धुत अधिनियम का पाये जाने से अपराध क्रमांक – 116/22 व ,117/22 कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो के विरूध्द पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।