भिलाई नगर 10 अप्रैल 2022:- शहर के सूर्या नगर की बस्ती में आगजनी के बाद सबकुछ खाक हो गया है। लोग बेघर हो गए हैं। अब पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। आज दुर्ग सांसद विजय बघेल सुबह-सुबह पीड़ितों से मुलाकात करने सूर्यानगर पहुंचे। सांसद ने सभी की बातें सुनी और लोगों का दुख-दर्द समझा।सांसद विजय ने शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया। जहां चाय-नाश्ता से लेकर भोजन के लिए जरूरी इंतजाम को देखा। लोगों की आंखों में दर्द और दुख देखकर सांसद विजय बघेल भी भावुक हो गए। इस भीषण आग में लगभग 160 परिवार प्रभावित हुए पीड़ितों को जहां पर रखा गया वहां सांसद पहुंचकर निरीक्षण की एवं अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए उन्होंने दुर्ग-भिलाई के लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में लोग मदद के लिए सामने आए। इनके पास पहने हुए कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं है। जो भी था वो आग की चपेट में आकर खाक हो गया है।सांसद बघेल ने कहा, मिनी इंडिया भिलाई में आपसी सद्भाव और मदद की गजब भावना है। लोग कल से ही मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हें और मदद की आवश्यकता है। सांसद विजय ने कहा, राज्य शासन से आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सर्वे के बाद राहत मुहैया कराई जाएगी।किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मैंने कलेक्टर से बात की है। सभी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। जो बेहतर हो सकता है, वो करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सांसद विजय बघेल के साथ जिला महामंत्री शंकरलाल देवांगन, भाजपा नेता शारदा गुप्ता, संजय पार्षद पार्षद विनोद चेलक निशू पांडेय, विशालदीप नायर बंटी नाहर हंसराज पटेल, प्रकाश यादव, , हरिशंकर चतुर्वेदी, सत्यपाल पासवान, शिव साहू, गोपाल कृष्ण वर्मा, प्रकाश सांवत, अमर सोनकर, अब्दुल नासिर हरिश्चंद्र भारती धर्मेंद्र दिवाकर रामकृष्ण सोनी अतुल चक्रवर्ती कमलेश दुबे अरविंद सिंह वकील सोने कर अरविंद वर्मा चंदन यादव बद्री सिंह समीम खान समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You may also like...
किसी बाबा का दिया प्रसाद बताकर पत्नी व बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया 00 पिता व एक बेटी की मौत के बाद लक्ष्मी पारा जामुल में छाया शोक..00 मां और एक बेटी का स्पर्श हॉस्पिटल में चल रहा इलाज…
भिलाईनगर 26 दिसंबर 2023 :- अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य जामुल के लक्ष्मीपारा में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में दो लोगों…
शोले के जय और वीरू जैसी हिट है बिलासपुर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक की जोड़ी,देखें पूरी रिपोर्ट…..
बिलासपुर 31 जुलाई 2024:- प्रदेश में 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म में जिस तरह अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी देखने को मिली थी ठीक इसी तरह बिलासपुर के जिला मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार…
मुख्यमंत्री से सेंट पाल्स केथ्रेड्रल चर्च के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात….. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल …. रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ….. कोलता समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात…..
रायपुर 24 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथ्रेड्रल चर्च के अध्यक्ष श्री अजय मार्टिन के साथ आए मसीह समाज के प्रतिनिधिमंडल,छत्तीसगढ़ चेंबर…
पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में बस्तर में एक नयी पहल सभी थानों में लागू की जाएगी “M-PASSPORT APP” थानों को दिए जाएंगे टेबलेट …. IG. सुंदरराज पी.
बस्तर 17 सितंबर 2022 पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढते हुए बस्तर संभाग के सभी थानों में लागू की जाएगी “M-PASSPORT APP” व्यवस्था,थानों को दिए जाएंगे टेबलेट एवं अन्य संसाधन। को पुलिस ऑडिटोरियम, लालबाग,…