भिलाई के रामभक्तों का विशाल जनसमूह पूरे देश को दे रहा एकता का संदेश – देवधर…. श्रीरामनवमी कार्यक्रम में रामलीला मैदान में जुटी हजारों की भीड़, 37वें वर्ष हुए कार्यक्रम से भगवामय हुई इस्पात नगरी

Photos1.jpg


भिलाईनगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा श्रीरामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान पावर हाउस में आयोजित इस विशाल जनसभा में 25 हजार से अधिक रामभक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर उपस्थित थे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभुश्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों से आने वाली झांकियां और शोभायात्रा सभा स्थल पर पहुंच रहीं थीं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और प्रखण्डों के सदस्यों को साधुवाद दिया। उन्होंने सभी मंदिरों से आए हुए ध्वजवाहकों को नमन करते हुए कहा कि इन ध्वजवाहकों की वजह से श्रीराम जन्मोत्सव समिति की यह परंपरा विगत 36 वर्षों से कायम है। उन्होंने कहा कि जब यह कार्यक्रम वर्ष 1986 में शुरू हुआ था तब खुर्सीपार के एक मंदिर से यह शोभायात्रा एक मेटाडोर में निकलती थी जो केम्प, छावनी होते हुए सुपेला पहुंचती थी जहां हनुमान मंदिर में इसका समापन होता था। उस दौर मे लोग भगवान राम का नाम लेते हुए भी कठिनाई महसूस करते थे लेकिन अब हमारे यह गौरव का विषय है कि जिस उद्देश्य से हमने इस समिति की नींव रखी थी वह राममंदिर अयोध्या में बन रहा है। पाण्डेय ने कहा कि जो लोग रामभक्तों को प्रताडि़त करते थे, सांप्रदायिक कहने का दुस्साहस करते थे वे आज स्वयं भगवा झंडा लिये घूम रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील देवधर ने इस भव्य और विशाल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां तीन दशक पहले लोग टीका लगाने और रक्षासूत्र बांधने से डरते थे वहां आज इतना बड़ा और भव्य आयोजन करना अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आज रामभक्तों का यह विशाल जनसमूह न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में एकता का एक सार्थक संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ धर्म विरोधी तलवार के बल मत परिवर्तित करसकते हैं लेकिन जन जन में बसे राम को खत्म नहीं कर सकते। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों पर हमला बोलते हुए कहा कि फिल्म शोले में जहां यह बताया जाता है कि गांव में बिजली नहीं होती लेकिन फिर भी मस्जिद से अजान सुनाया जाता है। यह दोपहरा मापदण्ड है, हम पर इन चीजों को जानबूझकर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के लोगों पर किस तरह से अत्याचार हो रहे हैं इसका उदाहरण फिल्म कश्मीर फाइल्स में देखने को मिला। आप सभी इस सच्चाई को देखें। तत्पश्चात समिति द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील देवधर एवं अध्यक्षता कर रहे प्रेमप्रकाश पाण्डेय का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण बद्धन ठाकुर ने दिया। वहीं आभार भाषण समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने दिया।


….वे प्रभु श्रीराम हैं
देवधर ने प्रभु श्रीराम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वेदोपनिषदों में जो सर्वगुणसंपन्न पुरुष के लक्षण बताये है वे सभी यदि किसी एक व्यक्ति में मिलते है तो वो मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्रजी है। उन्होंने कहा कि राम हमारे धर्म और संस्कृति के प्रतीक है। प्रभु श्रीराम प्रत्येक हिन्दू के गौरव है औऱ हमारे पथ प्रदर्शक हैं।
भगवा समर्थकों के प्रयास से हुआ विकास
पाण्डेय ने कहा कि भिलाई लघु भारत है इसलिए यहां भारत का विभिन्न प्रांत के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि भिलाई में जब भगवा समर्थकों ने जिम्मेदारी संभाली और प्रभु श्रीराम के पदचिन्हों पर चलकर कार्य करने का प्रयास किया, तब-तब भिलाई में राम राज्य आया और भिलाई में विकास हुआ है।


झांकियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में विभिन्न प्रखण्डों से आई झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें सुपेला प्रखण्ड को प्रथम, वार्ड 42 शिवालय खुर्सीपार को द्वितीय एवं शिवाजी नगर, सुभाष नगर खुर्सीपार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में केम्प प्रखण्ड एवं पश्चिम प्रखण्ड की झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समिति की ओर से निर्णायक मंडल की श्रीमती शीला बाघमारे एवं श्रीमती संध्या मदन मोहन का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
संस्थापक सदस्यों और सहयोगियों का किया गया सम्मान
समिति की ओर से समिति के संस्थापक सदस्यों स्व. राजकुमार राम, स्व. धर्मराज शुक्ला, लालचंद मौर्य एवं वासुदेव सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के अन्य सहयोगियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।


scroll to top