बीएसपी ने सीसीटीवी निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए बेसिल के साथ समझौते पर किये हस्ताक्षर

6.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी ने संयंत्र में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की स्थापना के संबंध में मेमर्स ब्राडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह टर्नकी प्रोजेक्ट का टेंडर बेसिल को 19.89 करोड़ रुपये में दिया गया है। सीजीएम (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन) असित साहा और जीएम (प्रभारी कमर्शियल, सेल) पीएच शर्मा, सहायक प्रबंधक (आईटी, बेसिल) विशाल सिंह रोतेले के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।


इस कांट्रैक्ट के माध्यम से सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के 30 किमी से अधिक परिधीय क्षेत्र तक के चहूंओर सुरक्षा और निगरानी हेतु 570 से अधिक उच्च विशेषताओं वाले कैमरों की स्थापना की जायेगी तथा इस हेतु वैगन मॉनीटरिंग प्रणाली, एएनपीआर के साथ मॉनीटरिंग स्टेशन तथा पूरे क्षेत्र की निगरानी हेतु कमांड और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी।


यह परियोजना भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा और निगरानी को कई गुना मजबूती प्रदान करेगी तथा इस्पात संयंत्रों की निगरानी और सतर्कता हेतु नए युग के उपकरणों के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी। यह परियोजना अनिवार्य रूप से आत्मानिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की भावना का प्रतीक है।


scroll to top