विनोद नायर एवं सुश्री सरोज बाला ने ट्विनसिटी का किया नाम रौशन, भारत सरकार के खेलो इंडिया टूर्नामेंट में रेफ्री के रूप में चयन

7.jpg


भिलाईनगर। इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के एनफोर्समेंट में कार्यरत प्रतिभाशाली खिलाड़ी विनोद नायर तथा बीएसपी के वित्त एवं लेखा विभाग में कार्यरत ऊर्जावान खिलाड़ी सुश्री सरोज बाला ने अपने खेल प्रतिभा से भिलाई का नाम रौशन किया है। बीएसपी के विनोद नायर एवं सुश्री सरोज बाला का चयन भारत सरकार के स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत अप्रेल माह में जैन यूनिवर्सिटी बैंगलुरू में आयोजित प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 के तहत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेफ्री के रूप में किया गया है। यह टूर्नामेंट 23 अप्रेल से 26 अप्रेल, 2022 के मध्य बैंगलुरू में आयोजित की जा रही है। नायर ने एनआईएस वॉलीबॉल कोच रहे है साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल व नेशनल प्रतियोगिताओं में रेफ्री के रूप में योगदान देकर भिलाई को गौरवान्वित किया है।


विदित हो कि, विनोद नायर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वॉलीबाल मैच के इंटरनेशनल रेफ्री के रूप में उनके द्वारा दिए गए श्रेष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2014 में वीर हनुमान सिंह अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त नायर वर्ष 2014 में चीन में विश्व महिला चैम्पियनशिप के लिए एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में ऑफिशियल के रूप में प्रतिभागिता की। थाईलैंड में 17वीं एशियाई सीनियर वूमेन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भी अपनी भागीदारी दी। पुणे (महाराष्ट्र) में 5वीं एफआईवीबी मेन्स अंडर-21 वल्र्ड वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी। थाईलैंड में छठी एशियाई यूथ गल्र्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में, विशाखापट्टनम में इंडो-पाक मेन्स वॉलीबॉल टेस्ट सीरीज में तथा कोलकाता में दूसरे कॉमन वेल्थ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप (मेन) में भी रेफ्री के रूप में योगदान दिया है।

इसी क्रम में विशाखापट्टनम में 13वीं वल्र्ड मेन्स अंडर-21 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी। यह उल्लेखनीय है कि, विनोद नायर अपने खेल कैरियर में अंतर्राष्ट्रीय रेफ्री के साथ-साथ 20 से अधिक विभिन्न राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रेफ्री व तकनीकी अधिकारी के रूप में तथा लगभग पंद्रह से अधिक टूर्नामेंट में कोच के रूप में कार्य किया है।
सुश्री सरोज बाला को छत्तीसगढ़ की पहली महिला बॉलीबॉल नेशनल रेफ्री होने का गौरव प्राप्त है साथ ही उन्होंने कई नेशनल प्रतियोगिताओं में रेफ्री के रूप में योगदान देकर भिलाई को गौरवान्वित किया है। इनके इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भिलाई के खेल बिरादरी ने इन दोनों कार्मिकों बधाई दी है।


scroll to top