भिलाईनगर। फोरलेन सड़क के डबरापारा पूल पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात को यहां पर हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत के बाद सड़क घंटों तक जाम रहा। इस तरह के आए दिन होने वाले हादसों के लिए यहां पर गलत दिशा से आवाजाही को वजह माना जा रहा है।
डबरा पारा पूल पर खुर्सीपार से भिलाई-3 की दिशा में बीती रात हादसे में मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई और पीछे बैठी उसकी पत्नी घायल हुई है। मृतक की पहचान खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 44 गोकुल नगर श्रीराम चौक निवासी संदीप कुमार सिंह (32 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के समय संदीप अपनी मोटर साइकिल में पत्नी रागिनी देवी के साथ भिलाई-3 की ओर जा रहा था। उनके मोटर साइकिल को कार क्रमांक सीजी 04 एमडी 8137 में पीछे से ठोकर मार दिया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क जाम हो गया।
डबरा पारा पूल पर हादसा होना और उसके बाद सड़क पर जाम लग जाने की यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां पर इस तरह के कई़ मामले पेश आ चुकी है। काफी हद तक डबरा पारा पूल पर होने वाले हादसों के लिए दुपहिया वाहन चालकों की आवाजाही में गलत दिशा के चयन को जिम्मेदार माना जाता है। यह सही भी लगता है। यहां पर फोरलेन सड़क बनने के दौरान सर्विस लेन नहीं बनाया गया। ऐसे में आवाजाही के दौरान मेन कैरिज वे पर गलत दिशा का चयन करने से हादसों की संभावना हमेशा बनी रहती है।
गौरतलब रहे कि डबरा पारा पूल के पास अभी फ्लाईओवर निर्माण कार्य चालू है। इस वजह से सड़क पहले से संकरी हो गई है। एक बार में एक ही वाहन पूल के दोनों ओर की सड़क पर गुजर सकता है। ऐसे में गलत दिशा का चयन कर सामने से आ रहे दुपहिया वाहन चालकों की वजह से सही रास्ते पर जाने वाले वाहन चालकों में अचानक नियंत्रण खोने की संभावना बनी रहती है। रविवार की रात को जो हादसा हुआ है उसमें ऐसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। डबरा पारा पूल पर इस तरह के हादसों पर लगाम कसने ट्रेफिक पुलिस को गलत दिशा से दुपहिया वाहन चालकों की आवाजाही रोकने में सख्ती बरतनी होगी।
पांच साल पहले हुई थी बड़ी दुर्घटना
डबरा पारा पूल पर लगभग पांच साल पहले बड़ी दुर्घटना हुई थी। तब डबरा पारा निवासी मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। इस दौरान व्यवस्था को दुरुस्त करने पहुंची पुलिस के वाहन पर भी पथराव किया गया था और एक फोटो पत्रकार की दुपहिया वाहन में आग लगा दी गई थी। तब लोगों ने डबरा पारा पूल पर सर्विस लेन बनाने की मांग रखी थी। लेकिन आज तक उनकी मांग अधूरी है।
सर्विस लेन बनाया जाए – तुलसी ध्रुव
डबरा पारा के पार्षद तुलसी ध्रुव ने आए दिन होने वाले हादसों के लिए पूल के दायरे में सर्विस लेन नहीं होने की असल कारण बताया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हादसे से डबरा पारा पूल पर सर्विस लेन बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन इस मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है। अभी फ्लाईओवर निर्माण के लिए पूल के दोनों ओर की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद इस सड़क पर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए आने जाने वाली भारी वाहनों का कब्जा हो जाएगा। इसलिए दुपहिया वाहन चालकों के लिए सर्विस लेन निर्माण को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए।