डोंगरगढ। छत्तीसगढ़ में मॉ बम्लेश्वरी चैत्र नवरात्रि डोंगरगढ़ मेला प्रशिद्ध है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालू देवी दर्शन हेतु आते हैं। कोरोना काल के पश्चात इस नवरात्रि में डोंगरगढ़ मेले में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में कानून व्यवस्था हेतु लगभग 1000 पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला ड्यूटी में तैनात किया गया था। पूरे 09 दिनों तक ऊपर मंदिर, नीचे मंदिर और मेला स्थल में 02 सिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई थी।
अंतिम दिन ज्योती कलश का शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ इसके बाद डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी का समापन हुआ इसी दिन रामनवमी का त्यौहार होने से जिले भर में राम जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भी पर्याप्त पुलिस बल लगा कर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ा गया था, जिसके फलस्वरूप दोनों त्यौहार शांति और सौहाद्रपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, उक्त कानून व्यवस्था ड्यूटी को सफलतापूर्वक निभाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गई एवं डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में कार्यरत अन्य विभागों एवं नागरिकों द्वारा पुलिस को शांतिव्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।