आयुक्त महोदय…. शिवनाथ काम्प्लेक्स के अतिक्रमण पर निगम की अनदेखी क्यों..? संडे मार्केट की तर्ज पर क्यों नहीं की जा रही कार्रवाई

Untitle.jpg


भिलाईनगर। नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाले सुपेला संडे मार्केट पर सख्ती देखते बनी है। लेकिन फोरलेन सड़क से लगी शिवनाथ काम्प्लेक्स के अतिक्रमण को आखिर क्यों नहीं हटाया जा रहा है। यहां पर मारुति सर्विस सेंटर सहित अन्य व्यवसायिक संस्थानों द्वारा सड़क पर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई नहीं होने से निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


शिवनाथ काम्प्लेक्स नगर पालिक निगम भिलाई का कम्प्लेक्स है यह कॉम्लेक्स पूर्व में जब नगर निगम भिलाई की जगह (साडा) हुआ करता था तब शिवनाथ कॉम्प्लेक्स एक योजना लाई गई थी जिसके तहत साड़ा में नगर पालिक निगम भिलाई के बगल से चन्द्रा मौर्य सिनेमा तक भूखण्ड बेचने का काम किया यह सारे भूखंड शिवनाथ कांपलेक्स के नाम से विक्रय किए गए शहर को सुंदर और व्यापार की दृष्टि से व्यवस्थित बनाने के लिए यह योजना लाई गई थी लेकिन आज इस योजना ने पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ दिया पूरे शिवनाथ कांप्लेक्स में अवैध कब्जों की बाढ़ है और इस कांप्लेक्स की प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया गया है जहां लोग सड़के बंद कर व्यापार कर रहे हैं सर्वप्रथम सेक्टर से अंडर ब्रिज पार करते ही चन्द्रा मौर्या चौक आने वाले रास्ते के बाई तरफ एक सड़क है जो आकाशगंगा तरफ जाती है लेकिन एक चार पहिया वाहन के सर्विस सेन्टर की वजह से संचालक ने उपरोक्त रास्ता बंद कर कब्जा कर लिया है।

उस सड़क को बंद कर अपने कब्जे में लेकर कार का सर्विस सेंटर खोल रखा है और यह सड़क तब से बंद है जब से यहां अंडर ब्रिज निर्मित हुआ है पूर्व में इस क्षेत्र में इतनी भीड़ भाड़ नहीं होती थी और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन आज भीड़ भाड़ और यातायात भारी मात्रा में बढ़ गया है और चंद्रा मौर्य चौक पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है और जाम लग जाता इस वजह से आज जनता को इस सड़क की आवश्यकता है अगर यह सड़क जनता के लिए खोल दी जाती है तो अंडर ब्रिज से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति जिसे सुपेला तरफ जाना हो, आकाशगंगा तरफ जाना हो, दुर्ग तरफ जाना हो, तो वह इस सड़क से सीधा आकाशगंगा निकल सकता है उसे चंद्रा मौर्या चौक तक आने की जरूरत नहीं है ऐसा होने से चंद्रा मौर्या चौक का दबाव कम हो जाएगा और इस तरफ के सारे लोग इस सड़क से निकल जाएंगे।


स्टेट बैंक से लेकर नगर निगम भिलाई तक सर्विस रोड को लोगो ने पार्किंग बना रखा है और सड़क भी उबड़ खाबड़ है इस रोड में तीन चार बैंक है बड़े ऑफिस है और बड़े बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं जिनके सारे वाहन सर्विस रोड पर खड़े होते हैं इस वजह से सर्विस रोड उपयोग नहीं हो रही है इसलिए स्थानीय लोगों को जी.ई. रोड (मुख्य मार्ग) से जाने पर मजबूर होना पड़ता है और अभी वर्तमान में ओवर बीज बीच का काम भी प्रारंभ है सुपेला चौक बंद कर दिया गया है सारी अव्यवस्था चंद्रा मौर्य चौक से सुपेला पड़ी चौक तक फैली हुई है और लोग जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं शिवनाथ कॉम्लेक्स में अंदर तरफ भी सड़कों को बंद कर पार्किंग बना दिया गया है।

शिवनाथ कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित कर इस कॉम्प्लेक्स से सारे अवैध निर्माण हटाये जाने की जरूरत है जिससे सुपेला चौक तक यातायात का दबाव कम हो जाएगा। जिला काँग्रेस कमेटी के मनीष जग्यासी, दिनेश पाठक, जय प्रकाश सोनी, सुदेश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि, उन्होंने कई दफा निगम के आयुक्त से मिलकर इस शिवनाथ कॉम्प्लेक्स के अवैध कब्जे को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है इतना ही नहंी कलेक्टर के जनदर्शन में भी ज्ञापन दी गई है किन्तु समझ से परे है कि, अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई।


scroll to top