गर्मी से राहत दिलाने कबीरधाम पुलिस के द्वारा शहर में तीसरा प्याऊ घर का किया गया शुभारंभ
कबीरधाम। आज 12 अप्रैल 2022 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक आजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में यातायात शाखा/आजाक थाना के सामने एकता चौक में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। बढ़ते गर्मी से शहर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले शहरी एवं जिले के विभिन्न ग्राम से प्रतिदिन आने वाले आम जनों/राहगीरों को गर्मी के मौसम का विशेष ध्यान रखते हुए शुद्ध पेयजल एवं गुड की व्यवस्था पुलिस प्याऊ घर का निर्माण करा किया गया है।
प्याऊ घर का शुभारंभ जल देवता का पूजा अर्चना कर पुलिस कप्तान के द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा एकता चौक से गुजरने वाले आम जनों को स्वयं पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रे में गुड़ व पानी लेकर मुंह मीठा कराते हुए मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक आजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, यातायात प्रभारी इजराइल खान एवं समस्त यातायात/थाना आजाक पुलिस स्टाफ तथा अधिक संख्या में एकता चौक से गुजरने वाले वाहन चालक/राहगीर महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।