सेक्टर 2 गणेश पंडाल में 23 अप्रैल से 8 मई तक कृपालु महाराज की कृपापात्र प्रचारिका सुश्री डॉ.भक्तीश्वरी देवी का दार्शनिक प्रवचन और रसमय सकीर्तन का आयोजन

IMG-20220413-WA0503.jpg


भिलाईनगर। जगदगुरू श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका सुश्री डॉ. भक्तीश्वरी देवी विलक्षण दार्शनिक प्रवचन एवं रसमय सकीर्तन का आयोजन 23 अप्रैल से 8 मई तक रोजाना शाम 6:30 बजे स 8:30 बजे तक गणेश मंडप सेक्टर 2 सेन्ट्रल एवेन्यु भिलाई में आयोजित किया गया है। श्यामाश्याम धाम समिति एवं श्री जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4 और सेक्टर 6 के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.भक्तीश्वरी देवी द्वारा प्रवचन का विषयवस्तु रहेगा जीव का स्वरूप एवं लक्षण, ब्रम्ह का स्वरूप, भागवत कृपा एवं शरणागति, संसार का स्वरूप, गुरू तत्व और महापुरूष की पहचान, भागवत प्राप्ति का उपाय क्या कर्म और ज्ञान द्वारा भागवत प्राप्ति संभव हैै?

भक्ति का स्वरूप, भक्ति में निष्कामता एवं अन्यनता, साधना भक्ति, गृहस्थ में रहते हुए भगवान की भक्ति कैसे की जाये तथा रूप ध्यान विज्ञान विषय पर प्रवचना के दौरान विस्तार से प्रकाश डालेंगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, प्रवचन श्रृंखला धारावाहिक होने के कारण आदि से अंत तक प्रचवन सुनने में ही विशेष लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि, डॉ.भक्तीश्वरी देवी महाप्रभु जगन्नाथ के लीला क्षेत्र पुरी शहर के जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय से विद्या वारिधी में पीएचडी डिग्री धारण 10 साल तक अध्यापन कार्य में संलग्र रही तत्पश्चात् कृपालु महाराज के आज्ञानुसार भागवत नाम के प्रचार प्रसार के महत्व कार्य में स्वयं को अर्पित कर दिया।


scroll to top