जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज में सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक तथा सृजनात्मक द्वि-दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

4-scaled.jpg


भिलाईनगर। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन आमदी नगर हुडको भिलाई में ‘अंजोरÓ के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक तथा सृजनात्मक द्वि-दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी युवाओं को इसी प्रकार ऊर्जा व उत्साह से कार्य करते रहना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वी. सुजाता ने इसी तरह गतिविधियों की निरंतरता बनाये रखते हुए संस्कृति का हस्तांतरण करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेात्साहित किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन सहा. प्राध्यापक सुश्री श्रद्धा भारद्वाज ने किया, उन्होंने कार्यक्रम ‘अंजोर’ के अर्थ एवं उद्देश्यों से दर्शकों को अवगत कराया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया जिसमें बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा उमा तुलावी ने प्रथम स्थान तथा बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हरीश चंदेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन सहा. प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन तथा सहा. प्राध्यापक श्रीमती राधा देवी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की द्वितीय कड़ी में दुल्हा-दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दुल्हे का पुरस्कार बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के हरीश चंदेल तथा दुल्हन का प्रथम पुरस्कार छाया चंद्राकर एवं द्वितीय पुरस्कार पी. माधवी को प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में सहा. प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन तथा श्रीमती सुगंधा अन्वेकर निर्णायक रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा आंचल गुप्ता को प्रथम पुरस्कार तथा कामिनी साहू को द्वितीय पुरस्कार एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निकिता को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार तथा सहा. प्राध्यापक सुश्री संतोषी चक्रवर्ती ने किया।


कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में समूह गान, समूह नृत्य तथा स्वाद की नगरी (आनंद मेला) का आयोजन किया गया, स्वाद की नगरी में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाये। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में निर्णायक सहा. प्राध्यापक सुश्री श्रद्धा भारद्वाज तथा श्रीमती लक्ष्मी वर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर की छाया चंद्राकर तथा दुमेश्वरी ने स्वादिष्ट वेज बिरयानी का प्रस्तुतिकरण करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, जान्हवी शर्मा तथा पी. माधवी ने मसाला पाव बनाकर द्वितीय स्थान तथा भुवनेश्वर तथा राकेश ने पानीपुरी के स्टॉल लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा तथा प्राचार्या डॉ. वी. सुजाता के करकमलों से संपन्न हुआ। आभार प्रदर्शन श्रीमती सुगंधा अन्वेकर ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रशिक्षार्थियों तथा समस्त प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


scroll to top