भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सकल जैन समाज की ऐतिहासिक प्रभात फेरी में भगवान महावीर का विश्व संदेश जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म जयकारा से गूंज उठा, प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया

IMG-20220413-WA0772.jpg


भिलाईनगर। आज भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव (2621वाँ)के के अवसर पर सकल जैन समाज एवं जैन मिलन के तत्वाधान में आयोजित भव्य शोभायात्रा जिसमें भिलाई नगर के समस्त सदस्य की सहभागिता पूर्ण रूप से रही।
लगभग 300 से अधिक दोपहिया वाहन और सैकड़ों की संख्या में से चारपहिया वाहन के साथ एक किलोमीटर लंबी सामूहिक प्रभात फेरी के रूप में भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा भिलाईनगर के साथ साथ पूरे विश्व को भगवान महावीर स्वामी के विश्व संदेश के अहिंसा और जियो और जीने दो के नारे को जन जन तक पहुंचाती हुई पूर्ण अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई।


सकल जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी जैन बंधु अपने हाथों में जैन ध्वजा लेकर भगवान महावीर स्वामी जी के जयकारा लगाते हुए अपने-अपने वाहनों में जैन ध्वजा भी लगाए थे पुरुष वर्ग सफेद कुर्ते पजामे के साथ केसरिया साफा धारण किए हुए था और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं केसरिया साड़ी धारण किए हुए थे युवा और बच्चे भी शोभायात्रा में शामिल थे।
भिलाई नगर के विभिन्न स्थानों में यह अहिंसा यात्रा लगभग 25 किलोमीटर के अपनी यात्रा में विश्व शांति का संदेश देते हुए प्रचार करते हुए भ्रमण किया जिसके तहत यह यात्रा सेक्टर 6 श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ से प्रारम्भ होकर रिसाली, रुआबाँधा, सेक्टर 8 चौक होते हुए मोहनलाल बाकलीवाल ओवरब्रिज होते हुए नेहरूनगर में गुरुद्वारा के सामने से अग्रसेन चौक के पास से जुनवानी के मुख्य मार्ग होते हुए अवंतीबाई चौक से रामनगर, वैशालीनगर से साक्षरता चौक से जीई रोड में पावरहाउस ओवरब्रिज उतरकर सेंट्रल एवेन्यू में सेक्टर 1 से होते हुए सेक्टर 6 जैन भवन वापस पहुंची।


इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिनका सहयोग मिला वो हैं जैन समाज के सभी सदस्यों का, जिनके बिना उपस्थिति के कोई भी काम इस गरिमा को प्रदान नहीं कर सकता। साथ ही स्थानीय प्रशासन, दुर्ग जिला प्रशासन, भिलाई पुलिस विभाग, यातायात विभाग, नगर निगम भिलाई, पत्रकार समूह आदि सभी का सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्त हुआ।


एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के पुलिस विभाग व्यवस्था का बहुत सराहनीय सहयोग रहा। सामूहिक प्रभात फेरी जिसमें सकल जैन समाज के संयोजकगण, जुलूस व्यवस्था प्रभारी और भिलाई के सभी सम्मानित पदाधिकारी जिसमें दान मल पोरवाल, प्रकाश गोलछा, मुकेश जैन, क्षितिज जैन, कजोड़मल जैन, डॉक्टर आर.के.जैन, अरविंद जैन, ज्ञानचंद बाकलीवाल, डॉ प्रमोद विनायके, युवा समितियों के साथ जैन मिलन जैन ट्रस्ट, जैन महिला क्लब, वैशाली नगर जैन समाज, नेहरू नगर जैन मंदिर, रिसाली रूआबांधा जैन समाज त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6, सकल जैन समाज, पावर हाउस जैन समाज आदि के प्रमुख सपरिवार अपने वाहनों में शामिल होकर संपूर्ण शोभायात्रा में अपना विशेष योगदान दिए। आज वैशाली नगर में विधायक विद्या रतन भसीन ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रभात फेरी में जैन समाज के लोगों का अभिवादन करते हुए भगवान महावीर स्वामी जी को नमन किया।


scroll to top