भिलाईनगर। संयंत्र के अग्निशमन विभाग के शौर्य और वीरता का एक लम्बा इतिहास रहा है। अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप इन्होंने भीषण अग्नि-दुर्घटनाओं में आग बुझाने व जान बचाने के कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है। अत्याधुनिक दमकलों तथा अग्निशमन उपकरणों से युक्त बीएसपी की फायर ब्रिगेड टीम ने सदैव ही इस क्षेत्र में आग से लोगों की जान-माल की सुरक्षा की है। यह भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिये एक जीवनदायिनी विभाग बन चुका है। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में हाल ही में हुए कई भीषण अग्नि दुर्घटना जैसे कि उत्कल हाइड्रोकार्बन फायर, शीला होटल फायर, सूर्य सॉप फैक्ट्री फायर मे भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी सर्वोत्तम सेवा प्रदान की है। भिलाई के अग्निवीरों ने अपने इस शौर्य को 9 अप्रैल 2022 को पावर हाउस के फल मंडी में लगे आग के दौरान पुन: प्रदर्शित किया है।
इसी कड़ी मे बीते शनिवार दिनांक 9 अप्रैल 2022 को शाम 3 बजकर 52 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग को जैसे ही यह सूचना मिली कि पावर हाउस के फल मंडी में आग लगी है, वहां से दो दमकलों को तुरंत ही रवाना किया गया। संयंत्र के विभिन्न कार्यों में व्यस्त होने बावजूद घटना की गंभीरता को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग से एक और दमकल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
तीनों दमकल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
यह तीनों दमकल अत्याधुनिक उपकरणों एवम साधारण तथा उच्च दबाव के पंपों से लैस हैं। इसमें से दो वाटर बाउजर तथा एक कंबाइंड टेंडर है। प्रत्येक गाड़ी में 10,000 लीटर पानी और 1,000 लीटर फायर फाइटिंग फोम की क्षमता है। फल मंडी के साथ पूरी बस्ती आग के चपेट में थी तथा चारों ओर आग फैल रही थी। घरों में रखे हुए एलपीजी सिलेंडर ऊंचाई में उठकर फट रहे थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही थी। बस्ती की आग से गरम धुंआ तथा आग की लपटें उठ रही थी, तथा यह आग, बस्ती से लगे मार्केट की ओर बढ़ रही थी। वहां बस्ती के लोगों की भीड़ एकत्र थी। चारो ओर हाहाकार मचा था, लोग चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। उनके आंखों में आंसू था और हो भी क्यों ना क्योंकि उनके सामने उनका आशियाना जल रहा था जो कि शायद उनकी एकमात्र पूंजी थी।
बीएसपी के अग्निवीरों ने स्ट्रक्चरल सूट पहनकर की फायर फाइटिंग
इस चुनौतीपूर्ण घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी के अग्निवीरों ने अत्याधुनिक स्ट्रक्चरल सूट का प्रयोग किया। इस विषम परिस्थिति में भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के जाबांजो ने स्ट्रक्चरल सूट पहनकर फायर फाइटिंग की। विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के प्रत्येक कर्मचारियों और अधिकारियों को स्ट्रक्चरल सूट दिया गया है। इस सूट को पहन कर फायर के समीप जाने में सुविधा होती है तथा सुरक्षित तरीके से कार्य करने में सहायता मिलती है। इस सूट की मदद से भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के जबांजो ने तुरंत ही आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की।
फायर फाइटिंग के लिए अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था
बीएसपी के अग्निवीरों के अदम्य साहस और प्रयास ने इस भयंकरतम आग को आसपास के मार्केट में फैलने से बचाया। आग पर काबू करने के लिए हर जरूरत को भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग द्वारा बखूबी पूरा किया गया। अतिरिक्त मैनपावर की जरूरत को देखते हुए जनरल शिफ्ट के लोगों को रोका गया।
अत्यधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता की समय पर की पूर्ति
आग बड़े क्षेत्र में फैले होने के कारण अत्यधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता थी। इसको ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन में स्टैटिक टैंक पर पोर्टेबल पंप को इमरजेंसी में लगाया गया ताकि घटनास्थल पर खाली होने वाली गाडिय़ों को जल्दी से जल्दी भर कर वापिस से घटनास्थल पर पानी पहुंचाया जा सके। इस पंप की विशेषता यह है कि यह वाटर बाउजर जैसी गाडिय़ों को 4-5 मिनट में भर देता था। घटनास्थल पर भिलाई निगम की गाड़ी भी पहुंची थी तथा बीएसपी दमकल के निर्देशानुसार कार्य कर रही थी।
कड़ी मशक्कत और कठोर परिश्रम से आग पर पाया काबू
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के चीफ फायर ऑफिसर श्री बी के महापात्रा एवं डिप्टी सीएफओ डॉ ए आर सोनटके अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर डटे रहें। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्णत: बुझा लिया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के द्वारा 6 गाड़ी पानी घटनास्थल पर भेजा गया तथा भिलाई निगम की गाडिय़ों को 3 बार पानी भरने के लिए बीएसपी के सेंट्रल फायर स्टेशन लाया गया। इस तरह लगातार पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस दुर्घटना की वजह से बहुत सारे लोग बेघर हो गए मगर भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग की मशक्कत की वजह से आसपास के मार्केट को जलने से बचा लिया गया और फिर एक बार भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी शौर्य और साहस का परिचय दिया। आज चहूंओर बीएसपी के अग्निशमन विभाग तथा उनके जांबाज अग्निवीरों की चर्चा हो रही है।
बीएसपी के अग्निशमन विभाग, 14 अप्रेल, 2022 को प्रात: 8.30 बजे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाने जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों व बचाव कार्य का प्रदर्शन भी किया जायेगा।