भिलाईनगर। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर में 54 वें वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 16 अप्रैल विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया है। इससे पहले 15 अप्रैल सुबह 8 बजे से श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ प्रारंभ हो जाएगा।
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 के व्यवस्थापक पं. कमलाकांत तिवारी एवं पं. कृष्णाकांत तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर 15 एवं 16 अप्रैल को विविध धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ प्रारंभ होगा। अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह 4 बजे श्री संकटमोचन हनुमान जी का अभिषेक, वेदी पूजा, शिवजी का अभिषेक तथा हवन व आरती संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले विशाल भंडारा में श्री हनुमान जी का महाप्रसाद वितरण प्रारंभ होगा।