जांजगीर चांपा। विनोद कश्यप पिता पंचराम कश्यप उम्र 45 वर्ष सा. दर्रीघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल 2022 को प्रार्थी ट्रक क्रमांक सीजी-13 एल-5790 से हेल्पर करन कैवत्र्य के साथ रायगढ़ से सामान लोड कर राशी प्लाण्ट जयरामनगर जाने के लिये निकला था रात्रि करिबन 03.30 बजे फोरलेन अकलतरा ओवर ब्रीज के पास पहुंचा था तभी पांच सात अज्ञात लड़के प्रार्थी के गाड़ी सामने सीसा का पत्थर से मारे जिससे गाड़ी का सीसा टूट गया और प्रार्थी के नाक में चोंट लगा जो प्रार्थी ट्रक को रोक दिया तभी उक्त लड़के प्रार्थी एंव हेल्पर को गाली गलौच करते हुये प्रार्थी के जेब में रखे 7000/रु को लूट लिये फिर प्रार्थी ट्रक को लेकर आगे की भागा तभी पिछे पिछे उक्त सभी लड़के टोल प्लाजा के पास आकर गाड़ी को रोक कर डण्डे से मारपीट कर भाग गये गये बताये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पर अपराध क्रमांक 154/2022 धारा 341,395,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले के संबध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर निकोलस खलखो को घटना के संबध मे अवगत कराया गया जिनके द्वारा संम्पत्ती संबधी गंभीर अपराध के प्रकरण के आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर प्रकरण जल्द निराकरण करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपीयों का तत्काल पतासाजी किया गया जो सूचना मिला कि ग्राम रसेड़ा के लड़को के द्वारा उक्त घटना कारित किये है जो संदेही आदर्श जगत, सुमित कुमार नेताम, गोपी कुमार मरावी, एंव चार अन्य अपचारी बालक को ग्राम रसेड़ा में घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो सभी संदेहियो से पुछताछ करने पर सभी ने अपने अपने मेमोरेण्डम में बताये कि, 11 अप्रैल 2022 को ग्राम रसेड़ा में शादी कार्यक्रम होने के बाद ग्राम टिपरुम जिला बलौदाबजार चौथीया कार्यक्रम में मोटर सायकल ड्रीम युगा क्रमांक सीजी-11, एसी-3526 एंव मो.सा. एचएफ डीलक्स सीजी-1, एएच-0297 से गये थे वहा से वापस होने पर फोरलेन अकलतरा ओवर ब्रीज के पास रुक कर सभी ने एक राय होकर ट्रक चालक से रुपये लूटने कि नियत बनाये और उसी दौरान बिलासपुर कि ओर जा रही एक ट्रक को एक अपचारी बालक के द्वारा वही पड़े एक पत्थर उठाकर उसके सीसा को मारा
जिससे ट्रक वही पर रुक गया फिर सभी लोग ट्रक चालक को धमकाने लगे फिर एक अपचारी बालक ट्रक में चढ़कर चालक के जेब में रखे पैसा के लूट लिया और ट्रक से निचे उतर गया उसके बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा तब ये लोग और पैसा रखे है कहकर सभी लोग डण्डा उठाकर दोनो मो.सा. से उसका पिछा करने लगे और पाराघाट टोल प्लाजा के पास पहुचने पर ट्रक रोक कर ट्रक चालक से और पैसो के संबध में पुछने लगे और ट्रक के शीशा एंव हेडलाईट को तोडफ़ोड किये है उसी समय डायल 112 वाहन से वे सभी लोग मो.सा. से भाग गये भागते वक्त कुछ रकम रोड पर गिर गया था 3500/रु को एक अपचारी बालक अपने पास रखा है सभी ने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताये है। मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों एंव अपचारी बालको से घटना मे प्रयुक्त मो.सा. , डण्डा एंव 3500/रु नगदी को जप्त किया गया है आरोपीगण एंव अपचारी बालको को आज 13 अप्रैल 2022 को गिर. कर न्यायालय पेश किया गया।
इस प्रकार थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेश केंवट के नेतृत्व में उनि गजालाल चन्द्राकार, सउनि विजय शर्मा, प्र.आर. मनोज तिग्गा, अलेाक शर्मा, लक्ष्मीकांत कश्यप, संतोष यादव, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मनीष राजपूत, विनोद मरकाम, विनोद राठौर, प्रशांत चन्द्रा, बृजपाल, शेष नारायण साहू कृष्णा तिवारी अजय भानू, विरेन्द्र भैना के सराहनीय योगदान के फल्स्वरूप अज्ञात डकैतों को पहचान कर तत्वरित गिर. करने में सफलता मिली है।
नाम आरोपी- (1) आदर्श जगत पिता मोहित राम उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड क्र 02 रसेड़ा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा, (2) सुमित कुमार नेताम पिता शिवगोपाल नेताम उम्र 19 वर्ष सा. वार्ड क्र 06 आमगांव थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर वर्ष (3) गोपी कुमार पिता लोरिक राम मरावी उम्र 26 वर्ष सा. गोड़पारा आरसमेंटा थाना मुलमुला जिला-जाजंगीर चाम्पा (छग), (4) चार अपचारी बालक।