बीएसपी नगर सेवाएं प्रवर्तन सेल की अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, अवैध कब्जेधारिओ और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा FIR कराया जाएगा

IMG-20220413-WA0847.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी नगर सेवाएं एनफोर्समेंट सेल ने आज चार आवास अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर सील किया व अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा गया । उक्त आवास पिछले तीन वर्षों से कब्जे में था। उक्त आवास बीएसपी कर्मी को अलॉट हो चुका था ।
आवास क्रमांक 7B/5/8, 7C/5/8, 13B/12/8 तथा 103 E/रिसाली सेक्टर को अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा गया। आज विभिन्न सेक्टर्स व खटाल संचालक कुल 20 कब्जेधारिओ को नोटिस सर्व कर कब्जा हटाने कहा गया है, साथ ही अवैध रूप से रखे गए पांच ठेले बोरिया गेट व सिविक सेन्टर से जप्त किया गया । प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।

जरूरत पडऩे पर प्रवर्तन विभाग द्वारा दलालों और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को कब्जा करने के वजह से वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा, साथ ही लोगो व छात्रों से भी अपील किया है कि बी एस पी मकान को किसी को भी किराया में देने का अधिकार नही है वे मकानों को किराया में ना ले ना ही अवैध कब्जा करे बल्कि ऐसे दलालों की सूचना प्रवर्तन विभाग पुलिस से करे ।


scroll to top