जिसके शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेताल के द्वारा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले आम जनों एवं राहगीरों को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया गया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा ठंडाई शरबत पिलाया गया। पियाऊ घर में प्रतिदिन राहगीरों एवं आम जनों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए मटके का ठंडा पानी एवं मुंह मीठा करने के लिए गुड़ की व्यवस्था की गई है। प्याऊ घर के शुभारंभ के अवसर पर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ एवं पंडरिया क्षेत्र के आम नागरिक गण महिला पुरुष एवं राहगीर अधिक संख्या में उपस्थित रहे तथा पंडरिया पुलिस के द्वारा आम जनों के हित में किए जाने वाले कार्यों की खूब सराहना की जा रही है।
प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं राहगीरों के लिए गुड एवं मटके का शुद्ध ठंडे जल की रहेगी व्यवस्था।
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा बदलते मौसम एवं तेज गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए थाने के सामने आम जनों एवं राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु प्याऊ घर का निर्माण कराया गया है।