श्री अखण्ड रामधुनी एवं हनुमान जयंती समारोह का आयोजन 15 अप्रैल से शुरू, 16 अप्रैल को होगा महाभंडारा

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तलाब के किनारे वार्ड 27 केम्प 1 भिलाई में श्री अखण्ड रामधुनी एवं हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय होंगे वहीं विशेष अतिथि में सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राकेश पाण्डये, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल व प्रोफेशनल काँग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे। आयोजन का यह 18वाँ वर्ष है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश साव ने बताया कि, 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7 बजे कलश यात्रा, 11:30 बजे मंडप प्रवेश, 12:30 बजे बेदी पूजन, पादुका पूजन, दोपहर 2:30 बजे रामधुनी प्रारंभ, 16 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 बजे से बेदी पूजन, 10 बजे हनुमंत अभिषेक, 11 बजे ध्वजारोहण, पूर्णाहुति 3 बजे एवं महाभंडारा का आयोजन संध्या 4 बजे से शुरू हो जायेगा। आचार्य जयराम पाण्डेय, राधेश्याम त्रिपाठी एवं धर्मेन्द्र पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा। यज्ञ शाला के यजमान होंगे उमेश साव, सुगंधा देवी, शिवनाथ साव व फूलवंती देवी।


scroll to top