भिलाईनगर। आईडीएफसी बैंक के एमआरओ शांतिनगर निवासी हरिकंात द्विवेदी की शिकायत पर यश बैंक की महिला मैनेजर, स्टाफ के खिलाफ अपराध क्रमांक 333/2022 भादवि की धारा 294, 343, 506, 417, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सुपेला पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बैंक मैनेजर पर आरोप है कि, उसने बैंक कर्मी के साथ मिलकर उसके दोस्त को धोखे में रखकर फर्जी अकाउण्ट खोलक अकाउण्ट में ट्रान्जेक्शन किया जा रहा है। अकाउण्ड बंद किये जाने की माँग पर अकाउण्ट धारक के साथ मारपीट कर धमकी-चमकी दी जा रही है।
भिलाईनगर सीएसपी राकेश जोशी ने बताया कि, शांतिनगर निवासी हरिकांत द्विवेदी के लिखित शिकायत पर जाँच उपरांत यश बैंक के मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपराध दर्ज किया गया है। हरिकांत द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि, यश बैंक सुपेला ब्रांच के कर्मचारियों द्धारा छल एवं बेईमानी से मेरे नाम का खाता खुलाकर मेरी जानकारी के बगैर खाते मे गलत लेनदेन करने एवं खाता बंद करने को कहने पर बैंक कर्मचारियों द्धारा मेरे साथ गाली गलौज मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
वर्तमान मे आईडीएफसी फस्र्ट बैक लिमिटेड मे एम.आर.ओ (मड्रगेज लोन) का काम उतई ब्रांच मे करता हूं। चार-पांच साल पूर्व मेरी दोस्ती साहिल महिलांगे निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल भिलाई से हुई थी। हम दोनों अक्सर मिलना जुलना करते थे, हाल ही मे एक -दो माह पूर्व साहिल ने मुझे बताया कि उसकी दोस्त यश बैक सुपेला मे मैनेजर है , जिसे एकाउंट खोलने का बैक के तरफ से टारगेट मिला है। उसने मुझसे कहा कि भाई तुम एक एकाउंट यश बैक सुपेला ब्रांच मे खुलवा लो। मार्च क्लोजिग के बाद 15 दिनो मे एकाउंट को बंद करवा देगें । मै भी बैक मे काम करता हूं, इसीलिये अपने दोस्त साहिल के कहने पर मै यश बैक सुपेला ब्रांच साहिल के साथ गया। उसकी पहचान वाली मैनेजर से मिला, जिसे मै चेहरे से पहचानता हूं । नाम नही जानता हूं । मैडम के कहने पर मैने यश बैक मे एकाउंट खुलवाया, मैडम के द्वारा मुझसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज मांगने पर मेरे द्वारा उन्हे दिया गया । मैडम ने मुझसे मोबाईल नंबर मांगा , मैने अपना मोबाईल नंबर बताया, तो उन्होने ये नंबर किसी और एकाउंट मे जुडा तो नहीं है पूछा, तब मैने उन्हे अपना मोबाईल नंबर आईएफडीसी, एसबीआई और बंधन बैक के अपने खातो से जुडा होना बताया ।
तब साहिल और मैडम ने मुझसे कोई नया नंबर लेकर देने व खाता मे जोडने के लिये बोले, लेकिन मै अपने काम मे व्यस्त होने से नया नंबर लेकर मैनेजर मैडम को नही बता पाया । मैने यश बैक नेहरू नगर सुपेला मे एकाउंट खुलवाते समय मैनेजर मैडम के मांगने पर अपना मेल आईडी दिया था, 12 फरवरी 2022 को मेरे मेल एकाउंट मे यश बैक मे मेरा खाता खुलने का मेल मिला । लेकिन मुझे बैक के द्वारा न तो कोई पासबुक, न ही एटीएम कार्ड और न कोई अन्य सामाग्री मिली । मैने खाता खुलवाते समय कोई पैसा भी जमा नही किया था । 12 मार्च 2022 को मुझे मेल के जरिये मैसेज मिला कि मेरे यश बैक के डेबिट कार्ड का पिन क्रियेट हुआ है, तब मै यश बैक मैनेजर मैडम के पास गया तब वह नही मिली फिर मै तीन-चार बार यश बैक गया एवं अन्य बैक के अधि/कर्म से अपने एकाउंट एवं डेबिट कार्ड के संबध मे पूछताछ किया । मुझे बैक कर्मियो ने मेरे नाम से खुले खाते का नंबर तक नही बताया और कहते रहे कि कुछ ही दिनो मे आपका खाता बंद कर देंगे ।
लेकिन 15 फरवरी से मुझे मेरे मेल आईडी मे मेल आने लगा कि मेरे एकाउंट मे पैसे जमा हो रहे है और डेबिट भी हो रहे है जबकि मुझे मेरे बैक एकाउंट का खाता नंबर भी नही पता है, और न ही मेरे द्वारा किसी प्रकार का खाते से लेनदेन किया गया है । तब मै किसी षडयंत्र की आशंका से पुन: बैक गया । जिस पर मैनेजर मैडम एवं बैक के अन्य कर्मचारी जिन्हे मै देखकर पहचान लूगा, जिनके द्वारा खाता बंद करने को कहने पर मुझसे बदत्तमीजी से बात करने लगे । तब से लगातार मेरे खाते मे मेरे जानकारी के बगैर पैसो का आवक जावक होने का मैसेज मुझे आने लगा , मै डर गया । फिर कल 12 अप्रैल 2022 को लगभग शाम चार-पांच बजे के आसपास मै और मेरे साथ काम करने वाले मेरे दोस्त अखिलेश शर्मा खाता बंद कराने के लिये बैक गये । तब वहां मैने मेरे बैक एकाउंट बंद करने के संबध मे निवेदन किया पर वहा उपस्थित बैक के कर्मचारी और मैनेजर मैडम जो पीछे बैठी हुई थी मेरे को देखकर बोले तेरा एकाउंट तेरे को देगें भी नही और बंद भी नही करेंगे ,बोलकर मुझे अभद्र बुरी-बुरी गालियाँ देते हुये डराने धमकाने लगे। मैंने ऐसा क्यों कर रहे हो कहा और मैं पुलिस मे जाउंगा बोला तो जो बैक कर्मचारी जो मेरे सामने खडा था हटटा कटटा था और उसके साथ एक छोटे कद का बैक कर्मचारी मुझे पकड लिये और मेरे साथ हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे । फिर वो लोग मुझे पकडकर गाली गलौज करते हुये घसीटकर बैक से बाहर निकालने लगे मैनेजर मैडम भी मेरा हाथ पकड़कर मुझे धक्का देकर बंैक से बाहर निकाल दिये और मुझे धमकी दे रहे थे कि तू फील्ड मे घूमता है, जहा भी देखेगे जान से मार देगें, एक्सीडेट करवा देंगे । जिससे मै काफी डर गया हूँ। साहिल महिलांगे एवं यश बैक के सुपेला ब्रांच मे काम करने वाली मैडम और अन्य स्टाफ द्वारा छल कर बैक एकाउंट खुलवाया गया । जिसके बारे मे मुझे कोई जानकारी भी नही दी गई और मेरे जानकारी के बगैर गलत तरीके से इन्ही लोगो के द्वारा मेरे नाम के खाते पर लंबी लेनदेन कर रहे है जिससे मैं जबरन इनकम टैक्स के दायरे में भी आ सकता है और किसी षडयंत्र मे फंस सकता हूं ।