हिंदू समाज को अब धर्मांतरण पर आर-पार की लड़ाई लडऩी होगी – रतन यादव

himn.jpg


भिलाईनगर । रामनवमी के पावन अवसर पर दुर्ग जिला जेवरा सिरसा में सशस्त्र शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हिंदू समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देखने में भी आया कि पूरे देश भर में रामनवमी की शोभायात्रा में हिंदू समूहों का जनसैलाब उमड़ा यह आने वाला समय का एक प्रतीक है कि ऐसे ही हमें संगठित होकर के रहना है और विधर्मी लोगों के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देना है पूरे कार्यक्रम के दौरान में रतन यादव जी ने धर्मांतरण को लेकर के जो छत्तीसगढ़ में चरम सीमा पर है लोगों को आह्वान किया कोई भी अपने नगर गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसे रोकना है ठोकना है और समझ में ना आए तो फिर ठोकना भी है क्योंकि अब इसी पद्धति से हमें काम करना होगा धर्मांतरण के कई मुद्दे छत्तीसगढ़ में हमने पुलिस प्रशासन को दिए परंतु किसी न किसी बहाने से उस पर अपराध दर्ज नहीं किया जाता और इससे मिशनरियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं अब अपने हिंदू समाज को ही आगे आकर के विरोध उग्र रूप से करना होगा

जिससे मिशनरीज के षड्यंत्र ध्वस्त हो जाएं हर हाल में छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा ये संकल्प लिया इसमें हिंदू समाज के युवा साथी से रतन यादव जी ने आग्रह किया है कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में ईसाइयों के द्वारा प्रार्थना की आड़ में जो धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है उसे रोके और उसका बहिष्कार करें आज पूरे छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी धर्मांतरण लव जिहाद अपने चरम सीमा पर है हमें हर हाल में इसे रोकना होगा तो वही गौ पुत्र उमेश बिसेन ने धर्मांतरण गौ हत्या पर रोक लगाने,

हिंदू समाज से अपील की पूरे कार्यक्रम के दौरान में बजरंगियों का एवं हिंदू समाज के भाइयों का उत्साह देखने लायक था रतन यादव ने दो टूक कहा है जिसे जो भाषा समझ में आये उसे उसी भाषा में हमें समझाना है धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ का सपना एक दिन जरूर पूरा होगा और हम धर्मांतरण रोकने कटिबद्ध हैं इस पूरे शोभायात्रा के दौरान में बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम विभाग मंत्री अनिल सिंह विभाग संपर्क प्रमुख गौतम जैन जिला मंत्री कमल सा जिला संयोजक अपूर्व सिंह सहसंयोजक कुशल तिवारी कार्यक्रम प्रभारी राजा भाई जेवरा सिरसा रघुवीर सिंह खिलाडी यादव रितेश वर्मा मातृशक्ति ज्योति शर्मा अनुपमा कौशल्या अहिल्या सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।


scroll to top