दुर्ग। चाकूबाजी की घटना में रोहित साहू नामक युवक की ईलाज के दौरान शासकीय चिकित्सालय दुर्ग में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बबलू सोनकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। हत्या का कारण आरोपी द्वारा मृतक के घर से बिना पूछे बिजली कनेक्शन लेना बताया जा रहा है। घटना राजीव नगर वार्ड 2 सिन्हा डेयरी के पास की बताई जाती है। चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की आज ईलाज के दौरान मौत हुई जबकि घटना 13 अप्रैल की रात्रि की बताई जाती है। बताया जाता है कि, 13 अप्रैल को आरोपी बबलू सोनकर अपने पड़ोसी रोहित साहू के मकान से विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया रात्रि 8 बजे के करीब रोहित ने आरोपी बबलू से कहा कि, बिना जानकारी के बिजली कनेक्शन मेरे घर से कैसे जोड़ दिया है।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बबलू ने आक्रोश में आकर अपने पास रखे चाकू को निकालकर रोहित साहू पर तीन-चार वार किया। रोहित को पेट, बांया पसली, दाहीने भुजा में गंभीर चोट आयी। तत्काल पड़ोसियों ने घायल रोहित को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ आज दिन में रोहित ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक विवाहित है और पत्नी से अलग रहकर मजदूरी किया करता था। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली के थाना प्रभारी भूषण एक्का, सीएसपी जितेन्द्र यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे। आज शव का पंचनामा कर पीएम के उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।