आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में झारखंड का मोबाईल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

IMG-20220415-WA0742.jpg

रायपुर । मनेद्रगढ एमएलए जी का मोबाईल फोन रायपुर स्टेशन में गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में चढने के दौरान गुम हो गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अमिय नंदन सिन्हा महा निरीक्षक सह- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर द्वारा टास्क टीम को सक्रीय करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने तथा सलिप्त आरोपियों की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। रायपुर मंडल टास्क टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज का गहन विश्लेषण कर संदेहियों की सिनाख्त करते हुए उनकी खोजबीन प्रारंभ की गई।


आज 15 अप्रैल 2022 को रेलवे परिक्षेत्र में खोजबीन के दौरान मंडल टास्क टीम रायपुर, रेसुब पोस्ट रायपुर, शासकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी व जवानों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे हुलिया के 3 लोगो जिनमें से एक अपचारी बालक एंव दो व्यस्क (1) शिव कुमार महतों वल्द स्व. चंदमोहन महतों उम्र 32 वर्ष निवासी बाबुपुर तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड (2) अंकित कुमार पासवान, पिता राजू पासवान उम्र 20 साल, निवासी ग्राम नीलकोठी दुर्गा मंदिर तीनपहाड़, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज (झारखंड) (3) अपचारी बालक उम्र 13 साल निवासी डाकबंगला मस्जिद के पास महाराजपुर, थाना तालजरीह जिला साहेबगंज (झारखंड) को पकड़कर पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान तीनों के द्वारा बताया गया कि वे लोग घुमघुम कर स्टेशन एवं बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगहों से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया, शिव कुमार एवं अंकित कुमार पासवान से 10-10 नग मोबाइल एवं अपचारी बालक से 08 नग मोबाइल फोन कुल 28 नग मोबाइल फोन कीमत 5,23,500/- रूपए जप्त किया गया। आरोपियों एवं अपचारी बालक के विरूद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 04/22 धारा 41 (1-4) सीआरपीसी एवं 379, 34 आईपीसी दर्ज किया गया। मोबाइल धारको की पता तलाश की जा रही है। आरोपियों द्वारा किराए के मकान लेकर रायपुर में रहना स्वीकार किया गया।


scroll to top