रूद्री पुलिस ने किया सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार… पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश… एक सटोरिये से नगद 11300 रूपये,एक नग लाखों के सट्टा पट्टी सहित पेन किया बरामद

IMG-20.jpg


आईपीएल सटोरियों पर भी धमतरी पुलिस रख रही है कड़ी नजर
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ,अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति के नेतृत्व में थाना प्रभारी रुद्री द्वारा 14 अप्रैल 22 को मुखबिर से मिली सूचना पर रूद्री चौक में विजय ग्वालानी नाम का एक व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार जीत एवं खिलाडिय़ो पर रन बनाने व विकेट लेने पर भी गुजरात और राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में लोगो से पैसा लेकर कागज में नोट कर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा नामक जुआ खेला रहा है की सूचना पर
थाना रूद्री पुलिस ने सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लाखों रूपए की सट्टा पट्टी और करीब 11300/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-:आरोपी विजय ग्वालानी पिता अशोक ग्वालानी उम्र 26 वर्ष साकिन गायत्री मंदिर भगवती बैकरी के पास धमतरी
जप्ती सामान – सटोरिया किशन कुमार यादव के पास नगदी रकम 11300/- रूपए एवं सट्टा पट्टी,एक पैन एवं लाखों के सट्टा पट्टी बरामद किया गया है।


थाना रूद्री द्वारा अप. क्र.38/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत सटोरिया के खिलाफ विधिवत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय पम्मार, प्रआर.हरीश साहू, दिनेश तुरकाने, आरक्षक पंकज प्रधान, योगेश साहू, अनिल साहू, बृजेश वैष्णव का विशेष योगदान रहा।


scroll to top