सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे 01 आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 30,010 रुपये, 1 नग मोबाइल फोन, 2 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डॉट पेन पुलिस ने किया जप्त

IMG-20220415-WA0595.jpg


आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही जारी।
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाने में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, आदि असामाजिक कृतो पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के भीतर भेजा जा रहा है।

इसी तारतम्य में 14 अप्रैल 2022 को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि महाराणा प्रताप पार्क के सामने ठाकुरपारा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध धन अर्जित करने की मंशा से अंको पर रुपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है, की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया टीम के द्वारा आरोपी हरिशंकर ठाकुर पिता स्वर्गीय समय लाल ठाकुर उम्र 34 वर्ष साकिन ठाकुरपारा कवर्धा थाना सिटी कोतवाली को रंगे हाथों गवाहों के समक्ष सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करते धर दबोचा गया तथा आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डॉट पेन, 01नग मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 30,010/ रुपये को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा-4 (क) सट्टा एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, सहायक उप.निरीक्षक आशीष सिंह, चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक अकाश राजपूत, नीरज सिंह, गोविंद धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा। कबीरधाम जिले को अपराध मुक्त बनाने पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी रहेगा।


scroll to top