बीएमडीसी में लीडरशिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेशनल पर कार्यशाला सम्पन्न

BMDCProgramme1.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के बीएमडीसी में 11 से 13 अप्रेल, 2022 तक एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय लीडरशिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेशनल था। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक स्तर के 22 अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्घाटन 11 अप्रेल, 2022 को प्रात: मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा के मुख्य आतिथ्य में और समापन संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


इस कार्यशाला के समापन समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा और कार्यक्रम के फैकल्टी सेल के पूर्व निदेशक एवं सीएमडी, इम्पेक्टस एक्जीम प्राइवेट लिमिटेड डॉ शोएब अहमद और विवेक एम एल्बेक्रूक, सीईओ एंड को-फाउंडर ऑफ लुईस एलन इंटरनेशनल इन इंडिया, महाप्रबंधक प्रभारी (एचआरडी) संजय धर उपस्थित थे।
समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा करते हुए अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि आप सभी ने पूरी ऊर्जा के साथ इसमें भाग लिया है। कार्यक्रम बहुत अच्छा था, ऐसा मुझे ज्ञात हुआ है। आपने अपने कार्यक्षेत्र के लिए क्या प्लान किया है। उस पर चिंतन करें। तनावरहित अपने नियंत्रण में अपने कार्यक्षेत्र में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं। इस पर भी कार्य करें।


समापन में फैकल्टी डॉ शोएब अहमद ने अपने कार्यकाल के दौरान के कुछ संस्मरण बताते हुए सिचुएशनल लीडरशिप की चर्चा की। पद की क्षमता, महत्व और निर्णय लेने के प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि आपको कठिन समय में एक बेहतरीन लीडर की तरह कार्य करना है। आप कंपनी की आषा हो, संपत्ति हो इसलिए आपको बेहतर परिणाम देने होंगे।


इस अवसर पर कार्यपालकनिदेशक (परियोजनाएं) ए के भट्टा एवं कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन), के के सिंह ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। इसके पूर्व प्रतिभागियों ने कार्यशाला के बारे में अपने संस्मरण बतायें। इस संस्मरण के दौरान निदेशक प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। समापन समारोह का संचालन उप महाप्रबंधक (एचआरडी) संजीव श्रीवास्तव ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन संजय धर ने किया।


scroll to top