दीपका खदान से स्टीम कोयलेकी हेरा-फेरी और परिवहन करने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, 60 टन स्टीम कोक जुमला कीमती 1,15,787 रूपये जप्त

tra2.jpg


कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर अवैध कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है उक्त आदेश के पालन में 15 अप्रैल 2022 के 20 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दीपका कोयला खदान से ट्रक क्रमांक CG15 AC 8790 एवं ट्रेलर क्रमांक CG 04 ZD 0445 से स्टीम कोयला बडा साईज लोड कर बिलासपुर की ओर ले जा रहा है सूचना पर दीपका चौक में वाहन को रोककर चेक करने पर दोनों गाडियों में स्टीम कोयला बडा साईज लोडकर ले जाते पाया गया। उक्त दोनों वाहनों में स्टीम कोयला लोडकर परिवहन कर धोखाधडी करने का संदेह होने से मौके पर धारा 102 जाफौ. पर जप्त किया गया है। उक्त दोनो गाडिय़ाँ ट्रान्सपोर्टर रवि तिवरता के अकाउंट मे चल रही थी। जिससे पूछताछ किया जा रहा है ।


गिरफ्तार आरोपी – ट्रक क्रमांक CG 15 AC 8790 का चालक विवेक चौबे पिता जटाशंकर चौबे उम्र – 32 साल निवासी महदेईया थाना नगर उतारी हरिखिलो कला जिला गढवा झारखण्ड एवं ट्रेलर क्रमांक CG 04 ZD 0445 का चालक एकराम अंसारी पिता सुकम अंसारी उम्र – 22 साल निवासी ग्राम थाना – रंका जिला गढवा झारखण्ड।


scroll to top