बीएसपी में अग्नि सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाले हुए पुरस्कृत

FireDayAwards3.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के अग्निषमन सेवा विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए तथा अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है कि संयंत्र में अपने कार्यस्थल के साथ-साथ दैनिक जीवन में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाकर शुन्य अग्नि दुर्घटना को लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इन प्रतियोगिताओं में संयंत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसके तहत विजेताओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के करकमलों से प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेतागण इस प्रकार हैं:-
लेडर ड्रील में प्रथम पुरस्कार: सेन्ट्रल फायर स्टेशन प्रभारी डिप्टी सीएफओ डॉ ए आर सोनटके, क्रु इंचार्ज अस्सिटेंट फायर ऑफिसर योगेश शर्मा एवं क्रु मेंम्बर है जितेन्द्र प्रसाद जे टी ने प्राप्त किया। इसी श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार: सेन्ट्रल फायर स्टेशन टीम, के क्रु इंचार्ज अस्सिटेंट फायर ऑफिसर विशेष राठी एवं क्रु मेम्बर है प्रमोद सिंह राठौड़, योगेश नागेन्द्र। तृतीय पुरस्कार: कोक ओवन एवं प्लेट मिल संयुक्त टीम प्रभारी डिप्टी सीएफओ व्ही पी एस धामा, क्रु इंचार्ज सीनियर एफएसओ प्रविण सायरे, एवं एफएसओ गुुलाब हिरवानी ने प्राप्त किया।


पंप ड्रील में प्रथम पुरस्कार: सीएफएस के क्रु इंचार्ज अस्सिटेंट फायर ऑफिसर विशेष राठी, तोरन लाल साहू, हरेन्द्र, द्वितीय पुरस्कार-क्रु इंचार्ज सीनियर एफएसओ दुर्गानंदन, शेख शकील सुल्तान, संजीव कुमार तथा तृतीय पुरस्कार क्रु इंचार्ज एफएसओर नितिन गवाड़े एवं क्रु मेम्बर जितेन्द्र कुमार तथा मिर्जा इसफान बेग ने प्राप्त किया है। बेस्ट फायरमेन अवार्ड से लीडिंग फायरमैन विनित वशिष्ट एवं लीडिंग फायरमैन महेन्द्र सिंह सम्मानित किया गया।
टैक्टीकल ड्रील में प्रथम पुरस्कार सीएफएस से क्रु इंचार्ज अस्सिटेंट फायर ऑफिसर आदित्य राणे, राजेश चंद्रवंशी, संदीप की टीम ने, द्वितीय पुरस्कार क्रु इंचार्ज एएफओ अभिषेक कुमार, रूपक चौधरी व महेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने तथा तृतीय पुरस्कार राजहरा फायर स्टेषन टीम प्रभारी डिप्टी सीएफओ अमित कात्रे ने प्राप्त किया है।


होज़ लेईंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीएफएस से तलविन्दर सिंह, द्वितीय पुरस्कार लेखराज मीणा तथा तृतीय पुरस्कार कोक ओवन फायर स्टेषन के राजेन्द्र मीणा ने प्राप्त किया।
नॉट्स एण्ड लाईन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीएफएस से सुरज किरनाके, द्वितीय पुरस्कार भगचंद मीणा तथा तृतीय पुरस्कार ट्रेनिंग सेंटर के मानसिंग कोमा ने प्राप्त किया।
स्ट्रेचर लेसिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीएफएस की टीम के अभिषेक कुमार और जगजीत यादव, द्वितीय पुरस्कार वेद प्रकाश और योगेश नागेन्द्र की टीम ने तथा तृतीय पुरस्कार भागचंद मीणा और सुरज किरनाके की टीम ने प्राप्त किया। इंडिविजुअल लैडर क्लैमिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीएफएस से अमन कुमार, द्वितीय पुरस्कार तलविन्दर सिंह तथा तृतीय पुरस्कार ट्रेनिंग सेंटर के संतोष साहू ने प्राप्त किया।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेन्ट्रल फायर स्टेशन प्रभारी डिप्टी सीएफओ डॉ ए आर सोनटके, क्रु इंचार्ज अस्सिटेंट फायर ऑफिसर विशेष राठी, सोमनाथ साहू तथा वशिष्ठ रजक ने तथा द्वितीय पुरस्कार ट्रेनिंग-प्रिवेंशन की टीम क्रु इंचार्ज फायर स्टेशन प्रभारी दिनेश भट्ट, अरूण कुमार तथा राम मोहन चिर्रा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टी एण्ड डी विभाग के वरि. लोको, चालक हरिश कुमार, द्वितीय पुरस्कार मार्स-3 विभाग के एसीटी परमेश्वर तथा तृतीय पुरस्कार आरएसएम विभाग के सीनियर ओसीटी नरेश राम बारले, जिन्होने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नारा प्रतियोगिता में कुल 324 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।


scroll to top