हनुमान जी की महाआरती में उमड़े हजारों भक्त, विधायक देवेंद्र यादव अपनी मां के साथ पहुंचे हनुमान जी के मंदिर

mm.jpg


भिलाईनगर। हनुमान जयंती के पावन अवसर शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा आरती और महा प्रसादी का वितरण किया गया है। जय हनुमान सेवा समिति द्वारा सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में भी भव्य महाआरती,हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
महाआरती के बाद भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सुबह अपनी माता के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की पुष्प अर्पित करते हुए अपनी मां के साथ भिलाई वासियों की सुखा शांति समृद्धि और सब के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

मंदिर के पूजारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद हनुमान जी को महाप्रसादी का भोग लगाया गया। फिर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से आयोजित इस धार्मिक आयोजन में 1 लाख से भी अधिक भक्तगण शामिल हुए। चारों ओर जय-जय श्री राम के जय घोष गुंजता रहा। मंदिर परिसर सहित पूरे टाउनशिप को जय हनुमान सेवा समिति ने महापर्व पर सजाया है। इससे पूरे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ गई है। पूरा भिलाई हनुमान की भक्त में झूम उठा है। भक्तिमय संगीत का आयोजन भी सेक्टर 9 हनुमान मंदिर परिसर में किया जाएगा। रात में इंदौर के सुप्रसिद्ध भक्तिगाय भजन सम्राट राकेश तिवारी अपने मीठी सुरली आवाज से हनुमान जी के भक्तिगीतों की प्रस्तुति देंगे।


scroll to top