भिलाईनगर। बंगाली समाज द्वारा धूमधाम से नववर्ष पयला बोइशाख मनाया गया। 15 अप्रैल को भिलाई बंगाली समाज द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में ओपन एयर थिएटर सिविक सेंटर भिलाई में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में भिलाई नगर निगम की महापौर नीरज पाल, सांसद विजय बघेल, रिसाली नगर निगम के पार्षद अनूप डे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विगत दो वर्षों के अंतराल में कोरोना व अन्य दुर्घटनों से हुई समाज के लोगों की मौत पर मृतकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भिलाई बंगाली समाज के अध्यक्ष डीके दत्ता ने उपस्थित जनों को बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाशीष डे ने किया।
कोरोना महामारी के कारण 3 वर्षों बाद समाज द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंबे अंतराल के बाद कार्यक्रम आयोजित होने से समाज के सभी वर्ग के लोग उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में भिलाई के अलावा भिलाई-तीन, चरोदा, कुम्हारी, जामुल, उतई, दुर्ग सहित सहित आसपास क्षेत्रों के लोग सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में कोलकाता की उभरती हुई कलाकार जी सारेगामापा फेम मेखला दासगुप्ता वह उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए बांग्ला व हिंदी के सुमधुर नए पुराने गीतों को लोगों ने खूब सराहा। उनकी गीतों ने लोगों को झूमने मजबूर किया। इस दौरान डीके दत्ता अध्यक्ष, राजदीप सेन, मानव सेन, शेखर भट्टाचार्य, प्लावन बोस, सुबीर रॉय, बिमान दास, सुप्रभात पाल, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, रंगून सेनगुप्ता, तरुण पाल, उज्जल मजूमदार सहित बड़ी संख्या में सदस्य व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी है।