ऑनलाईन ठगी की 03 शिकायतो पर कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदकों के 01 लाख 49 हजार रूपये सकुशल वापस, ठग द्वारा आवेदकों के साथ फर्जी Link के माध्यम किया था ऑनलाइन फ्रॉड

vect.jpg


क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445 पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए
इंदौर। शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber helpline पर प्राप्त शिकायतों में क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं से उनके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि –
1.आवेदक पीयूष के द्वारा की गई ऑनलाइन शॉपिंग का ऑर्डर कैंसल करने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जो ठग व्यक्ति का था, ठग द्वारा आवेदक को Link भेजी गई जिसपर आवेदक के द्वारा AU small finance bank से अटैच गूगल पे वॉलेट अकाउंट का UPI पिन ठग के द्वारा भेजी गई लिंक फॉर्म पर सबमिट करवाकर ठग द्वारा 70 हजार रुपए की ठगी की गई थी एवं ठग द्वारा ठगी गई राशि को सेफ गोल्ड कंपनी के खाते पर ट्रांसफर कर किया गया। जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर google pay व सेफगोल्ड कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 70 हजार रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

2. आवेदक अजय कुमार के द्वारा ड्ढश्चश प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए online सर्च करते ठग द्वारा बनाई फर्जी Link मिली, जिसपर आवेदक द्वारा क्लिक करते फॉर्म में नेटबैंकिंग की डिटेल्स सबमिट करते,आवेदक के HDFC Bank खाते से 49 हजार रुपए कट गए और ठग द्वारा उक्त राशि को ICICI Bank खाते मे ट्रांसफर कर ठगी की गई थी, जिसपर क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर ICICI से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 49,000/– रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

3.आवेदक राजेंद्र निवासी इंदौर को अनजान ठग व्यक्ति ने कॉल कर Job देने का बोलकर भेजी गई फर्जी Link पर 10 रु का रजिस्ट्रेशन करने का बोलकर पेमेंट करवाया पेमेंट करते ही आवेदक के HDFC Bank खाते 30,000/– रुपए की ठगी की गई और उक्त राशि को payu वॉलेट पर ट्रांसफर किया गया था, जिसपर क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर HDFC बैंक व payu वॉलेट से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 30 हजार रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
आमजन को सूचित किया जाता है की इंटरनेट पर या किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मैसेज के माध्यम से भेजी गई Link पर क्लिक न करे, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।


scroll to top