बापूनगर गुरूद्वारा में किया जाएगा लंगर हॉल का निर्माण… लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने गुरूद्वारा समिति के साथ किया भूमिपूजन

IMG-20220418-WA0458.jpg

भिलाईनगर । बापूनगर गुरूद्वारा में एक बड़ा लंगर हॉल का निर्माण किया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बेबे नानकी जी के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर किया गया।
जिनके अवतरण दिवस के पावन अवसर पर गुरुद्वारा में गुरुवाणी हुई और लंगर का आयोजन हुआ। इसके बाद भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर रहे। यहां विशेष रूप से जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह छोटू, पूर्व पार्षद मार्तंड सिंह मनहर सहित गुरूद्वारा कमेटी के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।


भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और भिलाई महापौर नीरज पाल के निर्देश में लोक कर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने गुरूद्वारा कमेटी के साथ मिलकर विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एकांश बंछोर ने कहा कि गुरूद्वारा समिति की काफी समय से मांग थी कि गुरूद्वारा में एक हॉल का निर्माण किया जाए। ताकि गुरूद्वारा में आयोजित होने वाले आयोजनों में आसानी हो। कई आयोजन गुरूद्वारा में होते हैं। लेकिन हॉल की कमी की वजह से लोगों को बाहर टेंट लगाकर बैठना पड़ता है। इस समस्या को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र ने पहल की और यहां एक हॉल बनाने का फैसाल लिया। इसी कड़ी में उन्होंने निगम अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस्टीमेंट तैयार करें और निर्माण कार्य शुरू कराएं। इसी कड़ी में निर्माण कार्य की पूरी तैयारी करने के बाद आज भूमिपूजन किया गया अब जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


scroll to top