रायपुर। बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक प्रयत्नों जैसे-जनजागरण, प्रबोधन व योजना की आवश्यकता है। इसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ साथ शैक्षिक व सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है स्वावलंबी भारत अभियान। इस अभियान को छत्तीसगढ़ में चलाने हेतु स्वदेशी भवन शांति नगर रायपुर में प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह-समन्वयक जितेंद्र गुप्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर, स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती शीला शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रांत संयोजक मोहन पवार, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल, सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा जी के साथ विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने विभिन्न संगठनों के माध्यम से इस अभियान को प्रदेश में गति देने का आव्हान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर ने आए हुए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हम सभी इस अभियान को नगर ग्राम के युवाओं तक पहुंचाएं, उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक जितेंद्र गुप्त ने प्रदेश और जिलों में इसकी इकाइयों का निर्धारण किस प्रकार करना है इस विषय पर सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक के द्वितीय सत्र में नव उद्यमियों का सम्मान किया गया। श्रीमती सोना नायक जो ग्रामीण महिलाओं को साथ लेकर स्टेशनरी फाइल और एलोवेरा साबुन का निर्माण करती है उन्हें सम्मानित किया गया। महिलाओं का समूह बनाकर बालोद जिले में सेनेटरी पैड बनाने का कार्य करनेवाले चंद्रहास साहू को भी सम्मानित लिया गया। इस सत्र में भारतीय किसान संघ, सहकार भारती, भारतीय जनता पार्टी, सेवा भारती के प्रतिनिधियों ने अभियान में इन संगठनों की सहभागिता का उल्लेख किया।
बैठक के द्वितीय सत्र में लघु उद्योग भारती भारतीय मजदूर संघ, ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे । अभियान के प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल जी ने बताया की देशभर के 11 संगठनों के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है । हमें अन्य सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं को इस अभियान में सम्मिलित करना है। प्रदेश के सभी जिलों में इकाई का गठन भी शीघ्र करना है।
बैठक के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया जिससे गाँवो से शहर की ओर हो रहा पलायन तो रुकेगा ही साथ ही हमारे ग्राम समृद्ध और विकसित होंगे। जितेंद्र गुप्ता ने सभी संगठनों से आग्रह किया कि जिला इकाई का गठन कर कार्य को गति प्रदान करें।
बैठक में उपस्थित 11 संगठनों स्वदेशी जागरण मंच,लघु उद्योग भारती,भारतीय किसान संघ,भारतीय मज़दूर संघ, ग्राहक पंचायत, सहकार भारती, अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद, भाजपा, राष्ट्रीय सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद (सेवा विभाग), वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि स्वावलंबी भारत अभियान को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस एक दिवसीय बैठक में कुल 52 पुरुष-महिला कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अंत में आभार प्रदर्शन स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार की ओर से किया गया।