स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की व्यापारियों के आवास पर पीनल रेंट समाप्त करने की माँग, बीएसपी अधिशासी निदेशक को लिखा पत्र, कलेक्टर को भेजी कॉपी

IMG-20220418-WA0742.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के.के.सिंह को भेजे एक पत्र में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई ने भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों के आवास पर प्रतिमाह वसूले जाने वाले दंड राशि (पीनल रेंट)को समाप्त करने की मांग की है। चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने सिंह को भेजे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि जब कभी भी बीएसपी प्रबंधन से किसी विषय पर चर्चा की जाती है तो सेल के नियम कायदों की दुहाई दी जाती है।


चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन के द्वारा आरंभ की गई है योजना पूर्व वर्षों में वन टाइम पेनाल्टी के नाम से भी वसूली जाती थी। भिलाई इस्पात संयंत्र में नए नए नियमों के साथ शहर के व्यापारियों को परेशान करने की योजना बनाई जाती है । ज्ञानचंद जैन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि एक और जहां टाउनशिप का व्यापार लगभग समाप्ति की ओर है वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जों की बाढ़ के कारण शहर का वातावरण भी धीरे-धीरे दूषित हो रहा है ।जैन ने अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि यह कार्य स्थानीय स्तर पर सुलझाया जा सकता है और शहर के व्यापारियों को राहत दी जा सकती है ।

अत: इस दिशा में यथोचित प्रयास आपके माध्यम से होना चाहिए ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया की संयंत्र के कर्मचारी एवं अधिकारियों को हाउस लीज पद्धति के आधार पर दिए गए आवास पर हुए अनाधिकृत निर्माण पर किसी भी तरह का कोई दण्ड नहीं वसूला जाता फिर टाउनशिप के व्यापारियों के आवास पर ही इस तरह की योजना के दायरे मे क्यों ? किन किन अधिकारियों के संरक्षण में इस तरह की गतिविधियाँ चलाई जा रही है जैन ने यह भी कहा कि स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया के एक अन्य संयंत्र बोकारो स्टील प्लांट में इस तरह की कोई योजना लागू नहीं है ।जैन ने शहर के व्यापार और शहर के नागरिकों के हित में यथोचित पहल करने की उम्मीद प्रबंधन से जताई है ।


पत्र की प्रति जिलाधीश दुर्ग को भी भेजते हुए अनुरोध किया गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यशैली में हर स्तर पर बदलाव लाने की आवश्यकता है और यदि जिला प्रशासन इस दिशा में त्वरित प्रयास नहीं करेगा तो भिलाई टाउनशिप का वातावरण दूषित होने की संभावना बनी रहेगी । जैन ने बीएसपी प्रबंधन से अपील की है कि शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए टाउनशिप के व्यापारियों के आवास पर दंड राशि तत्काल प्रभाव से समाप्त की जानी चाहिए ।


scroll to top