चेहरे से मास्क हटना सामूहिक विपदा पर हम सबकी बड़ी जीत- डॉ. रश्मि भुरे… विवेकानंद सभागार में सम्मान सामारोह आयाजित.. सम्मान पाकर गदगद हुए कोरोना वारियर्स

IMG-20220418-WA0680.jpg


दुर्ग। कोरोना काल में सभी वर्गों ने सामूहिक एकजुटता दिखाकर और संयम का परिचय देकर बड़ी विपदा से मुकाबला किया। चाहे डॉक्टर हों, शिक्षक हों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, पुलिस हो, प्रशासन के लोग हों, व्यापारिक समूह हो, सामाजिक संगठन, सभी ने इस विपदा का मिलकर मुकाबला किया। लोगों ने कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए सेवा कार्य को प्रमुखता से किया। ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए हमेशा खुशी का अनुभव होता है। यह बातें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की शहर ईकाई द्वारा आयोजित कोरोना वारियर सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि भुरे ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण थमा है और संक्रमण का स्तर काफी न्यून हो जाने के बाद लोगों के चेहरे से मास्क उतरे हैं। यह विभीषिका पर सबसे बड़ी जीत है।


इस दौरान प्रमुख अतिथियों में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन और नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि संक्रमण काल के दौर में जहां लोग घरों में कैद हो गए थे। इस बीच घर में होम आइसोलेशन के जरिए लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखना सराहनीय कार्य था। उन्होने इसके लिए आइसोलेशन प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे एवं सेंटर के अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताया। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि नगरनिगम के कर्मचारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के जरिए संक्रमण के कठिन दौर में भी डोर-टू-डोर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। उन्होने कहा कि संक्रमण का ऐसा भी दौर था कि लोग कचरा देने से भी परहेज करने लगे थे। इस बीच संक्रमण की रोकथाम कर पाना काफी मुश्किल था। उन्होने कहा कि संक्रमण काल में शिक्षको ने भी बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता को लेकर आनलाइन पढाई करा अपना महती योगदान दिया है जो सराहनीय है। निश्चित तौर पर ऐसे कोरोना वारियर्स सम्मान के पात्र है। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहु ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कमल वैष्णव ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।

स्वच्छता दीदियों की आंखे हुए नम – एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग, नगरनिगम कर्मचारी, पत्रकारगण और समाज सेवियों का सम्मान किया। इस दौरान नगरनिगम में संक्रमण के दौर में कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदियों का भी सम्मान किया। इस दौरान स्वच्छता कार्य करने वाले कर्मचारियों की इस भावुक क्षण में आंखे नम हो गई थी। उन्होने इस कार्यक्रम के लिए शिक्षक संघ को बधाई दी। इस दौरान बडी संख्या में समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया।

होम आइसोलेशन कार्य की सराहना – डीएमसी सुरेन्द्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जब लोग संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। उस दौर में अपनो से ही दूरियां बनाना मजबूरी हो गया था। इस बीच होम आइसोलेशन के जरिए प्रशासन द्वारा जिस तरह से मरीजों का ख्याल रखा गया। वह काफी सराहनीय कार्य रहा। उन्होने कहा कि ऐसे दौर में प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन के जरिए ध्यान रखना गया, जिससे मानसिक शांति मिलती थी। बीआरसी गोविंद साहू ने कहा कि संक्रमण के दौर में शिक्षको ने खुद होकर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए आर्थिक रूम से जुडना काफी सराहनीय कार्य था। उन्होने बताया कि दुर्ग ब्लाक के शिक्षको ऐसे दौर में काफी सहयोग मिला।


scroll to top