भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की 95वीं जयंती मनाई गई… भाजपा को चुनाव जीतना आता है सरकार चलाना नहीं – जमील अहमद

Chandrashekh1.jpeg


भिलाईनगर। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति एवं चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की 95 जयंती पर रविवार 17 अप्रैल को मनाई गई। जिसमें मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में स्व. चंद्रशेखर की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
एचएससीएल कॉलोनी रूआबांधा में आयोजित इस समारोह में सबसे पहले उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वर्गीय चंद्रशेखर, भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और प्रख्यात समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता एडवोकेट जमील अहमद ने कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर केंद्र सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव जीतना तो आता है लेकिन सरकार चलाना नहीं आता है। संयोजक आरपी शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर ने आचार्य नरेंद्र देव की सलाह पर अपनी पीएचडी छोड़ राजनीति में प्रवेश लिया था। उन्होंने आजीवन समाजवाद को बुनियादी तौर पर आगे बढ़ाया। उन्होंने चंद्रशेखर की भारत यात्रा एक प्रयास, जन-जन में विश्वास पर पांच सूत्री कार्यक्रम की चर्चा भी की। अपनी बात रखते हुए त्रिलोक मिश्रा ने कहा कि देश सामाजिक तौर पर विभाजन की दिशा में जा रहा है।


परिस्थितियां विषम होती जा रही हैं किंतु शिक्षा, बेरोजगारी और स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जाती है। श्याम मनोहर सिंह ने कहा कि हमें मुलायम सिंह और लालू प्रसाद यादव का समाजवाद नहीं चाहिए, आज सही मायनों में समाज का बीजारोपण करने की आवश्यकता है ताकि समाजवाद का वट वृक्ष बन सके।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के संसद में दिए गए भाषणों की रिकार्डिंग को उपस्थित लोगों को सुनाया गया। संचालन आरपी शर्मा ने एवं जयराम ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सहदेव देशमुख, प्रमोद सिंह, कपिल, खिलावन सिंह, आर के वर्मा, अरविंद कुमार, नंद किशोर साहू, वजीहुद्दीन, आरडी चौधरी, त्रिभुवन मिश्रा और आशीष साहा सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


scroll to top